logo-image

वाराणसी : प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान घटी एक दिल को छू लेने वाली घटना, देखें वीडियो

पीएम के इस भव्य रोड शो के दौरान बड़ा जन सैलाव सड़कों पर दिखाई दिया.

Updated on: 26 Apr 2019, 07:29 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना नामांकन भरने से पहले गुरुवार को वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां करीब 6 किलोमीटर लंबा अपना रोड शो किया. पीएम के इस भव्य रोड शो के दौरान बड़ा जनसैलाब सड़कों पर दिखाई दिया. लेकिन इसी दौरान एक दिल को छू लेने वाली कहानी घटित हुई. आपको बता दें पीएम मोदी को भारतीय कानून के तहत देश की सबसे उच्च कोटि की एसपीजी सिक्योरिटी प्रदान की गई है. गुरुवार को जब पीएम मोदी वाराणसी में अपने लाव-लश्कर के साथ मेगा रोड शो कर रहे थे. तभी हजारों की भीड़ में प्रधानमंत्री मोदी की नजर एक बूढ़े मुस्लिम पर पड़ी जो काफी देर से हाथ उपर करके पीएम को शॉल उपहाक स्वरूप भेट करना चाह रहा था.

यह भी पढ़ें-ये मजदूर का हाथ है कात्या, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है, फेमस हैं सनी देओल के डायलॉग्स

लेकिन भीड़ के शोरगुल और मोदी-मोदी के नारों के बीच वह अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा पा रहा था. तभी पीएम मोदी की नजर उस बूढ़े वयक्ति पर गई और उसके हाथों में भेट के रूप में शॉल देख पीएम ने उसकी मनसा जान ली.

इसके बाद पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अपने काफिले को रुकने को बोला और अपने एसपीजी कमांड़ो को शॉल लेने को कहा. कमांड़ो ने फौरन गाड़ी से उतर कर उस व्यक्ति से शॉल लेकर पीएम मोदी के हाथों में सौप दी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने वृद्धा मुस्लिम युवक का आभार व्यक्त करते हुए उसको प्रणाम किया और शॉल को अपने गले में पहन लिया.