गाजा शांति शिखर सम्मेलन से पहले मिस्र में बड़ी दुर्घटना, कतर के तीन राजनायिकों की मौत

गाजा शांति शिखर सम्मेलन से पहले मिस्र में बड़ी दुर्घटना, कतर के तीन राजनायिकों की मौत

गाजा शांति शिखर सम्मेलन से पहले मिस्र में बड़ी दुर्घटना, कतर के तीन राजनायिकों की मौत

author-image
IANS
New Update
Panipat: Husband killed in road accident, wife serious

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अब्देल फतह अल-सिसि करेंगे। हालांकि, 13 अक्टूबर को मिस्र में होने वाली इस बैठक से पहले बड़ी दुर्घटना हो गई।

Advertisment

मिस्र में कतर के दूतावास ने रविवार तड़के एक्स पर जानकारी दी है कि कतर की शीर्ष सरकारी संस्था अमीरी दीवान के तीन कर्मचारी, मिस्र के लाल सागर स्थित रिसॉर्ट शहर शर्म अल-शेख के पास एक कार दुर्घटना में मारे गए।

दूतावास ने बताया कि इस घटना में दो अन्य घायल हुए हैं और उन्हें शहर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दूतावास ने बताया कि घायलों और मृतकों के शवों को बाद में दोहा भेज दिया जाएगा।

दूतावास ने एक बयान में कहा, मृतकों के शव और घायलों को कतर के एक विमान से दोहा ले जाया जाएगा। दोनों घायलों को फिलहाल शर्म अल-शेख इंटरनेशनल हॉस्पिटल में जरूरी इलाज मिल रहा है।

इजरायली मीडिया ने बताया कि शनिवार को कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि इस दुर्घटना में मारे गए लोग कतर की वार्ता टीम के सदस्य थे, लेकिन एक सूत्र ने इजरायली मीडिया द टाइम्स ऑफ इजरायल को बताया कि ये खबरें झूठी थीं।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी शामिल होंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता कार्यालय ने शनिवार को एंटोनियो गुटेरेस की मिस्र यात्रा की जानकारी दी थी। शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन मिस्र के शर्म अल-शेख में होगा, जिसमें अन्य देशों के नेताओं के शामिल होने की भी चर्चा है।

मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह बैठक मिस्र के लाल सागर स्थित रिसॉर्ट शहर शर्म अल-शेख में होगी, जिसमें 20 से ज्यादा देशों के नेता भाग लेंगे। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य गाजा पट्टी में युद्ध को समाप्त करना, मिडिल ईस्ट में शांति और स्थिरता प्राप्त करने के प्रयासों को बढ़ाना और क्षेत्रीय सुरक्षा एवं स्थिरता के एक नए युग की शुरुआत करना होगा।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment