गाजा समझौते के दूसरे चरण को लेकर कतर सक्रिय, मध्यस्थों से बातचीत जारी : डॉ. अंसारी

गाजा समझौते के दूसरे चरण को लेकर कतर सक्रिय, मध्यस्थों से बातचीत जारी : डॉ. अंसारी

गाजा समझौते के दूसरे चरण को लेकर कतर सक्रिय, मध्यस्थों से बातचीत जारी : डॉ. अंसारी

author-image
IANS
New Update
गाजा समझौते के दूसरे चरण को लेकर कतर सक्रिय, मध्यस्थों से बातचीत जारी: डॉ. माजिद बिन मोहम्मद अल अंसारी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

दोहा, 7 जनवरी (आईएएनएस)। कतर ने गाजा पट्टी में युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण को लागू कराने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और प्रधानमंत्री के सलाहकार डॉ. माजिद बिन मोहम्मद अल अंसारी ने साफ कहा है कि कतर मध्यस्थ देशों के साथ मिलकर लगातार बातचीत कर रहा है ताकि समझौते का अगला चरण जल्द से जल्द पूरा हो सके।

Advertisment

दोहा में 6 जनवरी को आयोजित विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में डॉ. अल अंसारी ने बताया कि इस प्रक्रिया में कतर के साथ मिस्र, तुर्किये और अमेरिका जैसे अहम मध्यस्थ देश शामिल हैं। इन देशों के सहयोग से गाजा में युद्धविराम को आगे बढ़ाने, रफाह सीमा चौकी को फिर से खोलने और वहां फंसे लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने पर काम किया जा रहा है।

डॉ. अंसारी ने कहा कि समझौते के दूसरे चरण तक पहुंचने के लिए बातचीत अभी जारी है। कुछ मुद्दों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन अब भी कुछ अहम बाधाएं हैं, जिन पर चर्चा चल रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि निरंतर प्रयासों से इन अड़चनों को दूर किया जा सकेगा।

उन्होंने यह भी दोहराया कि कतर शुरू से ही इस बात पर जोर देता आया है कि किसी भी संघर्ष में मानवीय सहायता को राजनीतिक दबाव या ब्लैकमेल के हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

उनका कहना था कि गाजा के लोगों तक मदद पहुंचाना एक मानवीय जिम्मेदारी है और इसे किसी भी शर्त से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

इसके अलावा, डॉ. अल अंसारी ने वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रम पर भी कतर का रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि कतर वहां संयम बरतने, तनाव कम करने और संवाद के जरिए समस्याओं का समाधान निकालने के पक्ष में है। कतर ऐसे हर प्रयास का समर्थन करता है, जो वेनेजुएला के संकट का शांतिपूर्ण हल निकालने की दिशा में उठाया जाए।

कतर एक बार फिर खुद को एक सक्रिय मध्यस्थ के रूप में पेश कर रहा है, जो न सिर्फ गाजा में शांति और राहत के लिए काम कर रहा है, बल्कि वैश्विक संकटों में संवाद और कूटनीति के रास्ते को भी आगे बढ़ा रहा है।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment