गाजा में टूटा सीजफायर, इजरायल ने आतंकी गतिविधि के बाद चलाया ऑपरेशन, कई ढेर

गाजा में टूटा सीजफायर, इजरायल ने आतंकी गतिविधि के बाद चलाया ऑपरेशन, कई ढेर

गाजा में टूटा सीजफायर, इजरायल ने आतंकी गतिविधि के बाद चलाया ऑपरेशन, कई ढेर

author-image
IANS
New Update
IDF received warnings before October 7: Israeli public broadcaster

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल और हमास के बीच गाजा में सीजफायर टूटता हुआ नजर आ रहा है। इजरायल के डिफेंस फोर्स की ओर से जानकारी दी गई है कि दक्षिणी गाजा में कुछ आतंकी गतिविधि देखी गई, जिसके बाद फायरिंग और हवाई हमले हुए। आईडीएफ ने कई आतंकियों को ढेर कर दिया।

Advertisment

कुछ समय पहले, आईडीएफ फील्ड ऑब्जर्वर ने दक्षिणी गाजा में तैनात इजरायली सैनिकों के पास, पश्चिमी राफा इलाके में छह हथियारबंद आतंकवादियों की पहचान की। पहचान के बाद, टैंक मौके पर पहुंचे और आतंकवादियों पर फायरिंग की। आतंकवादियों ने एक टैंक में सवार सैनिकों पर फायरिंग की, और फिर गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें इलाके में टारगेटेड हवाई हमले भी शामिल थे। यह सीजफायर समझौते का खुला उल्लंघन है।

इजरायली मीडिया के अनुसार, आईडीएफ ने कहा कि कल पश्चिमी राफा में हुई झड़प के दौरान पहचाने गए सभी छह बंदूकधारी गोलीबारी में मारे गए। एक बयान में, सेना ने कहा कि 7वीं आर्मर्ड ब्रिगेड के सैनिकों ने छह संदिग्धों को मार गिराया। इलाके में तलाशी ली गई और उनके पास से कई तरह के हथियार मिले।

यह घटना दक्षिणी गाजा पट्टी में येलो लाइन के इजरायली कंट्रोल वाले हिस्से में हुई, जब सैनिकों ने अपनी जगहों के पास छह हथियारबंद लोगों की पहचान की। टैंक आए और गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे बंदूकधारियों ने भी जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान इजरायली हवाई हमलों के साथ गोलीबारी भी शुरू हो गई।

आईडीएफ ने दोहराया है कि यह घटना अक्टूबर के सीजफायर समझौते का गंभीर उल्लंघन है और कहा है कि वह गाजा में आतंकवादी समूहों द्वारा इजरायली सेना या आम लोगों पर हमले करने की किसी भी कोशिश के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा।

दूसरी ओर ईरान में हालात को देखते हुए आईडीएफ ने सोमवार को कहा कि वे संभावित अचानक आने वाली घटनाओं के लिए अलर्ट हैं। ईरान में सरकार के खिलाफ अशांति के कारण अमेरिका ने प्रदर्शनकारियों की हत्या के मामले में दखल देने की धमकी दी है।

तेहरान ने धमकी दी है कि अगर अमेरिकी हमला होता है तो वह इजरायल और अमेरिकी सैन्य बेस पर जवाबी कार्रवाई करेगा।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment