/newsnation/media/media_files/thumbnails/202511033562927-617378.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायल-हमास के बीच गाजा सीजफायर की मध्यस्थता करने वाले फिलीस्तीनी-अमेरिकी बिजनेसमैन और अरब अमेरिकन शांति समिति के अध्यक्ष बिशारा बहबाह ने दावा किया है कि हमास भारी हथियार सौंपने को तैयार हैं।
हमास के साथ बातचीत में मदद करने वाले बहबाह ने सऊदी अखबार अशरक अल-अवसात से इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हमास ने भारी हथियार सौंपने के विचार को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि व्हाइट हाउस ने भी हमास के इस रुख पर सहमति जतानी शुरू कर दी है। वाशिंगटन ने गाजा युद्ध करने की दिशा में इसे सकारात्मक माना है।
बहबाह ने दावा किया कि अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों से बात हुई है और संभावना है कि हमास को आत्मरक्षा के लिए हथियार रखने की इजाजत दी जा सकती है।
व्हाइट हाउस के अधिकारियों और हमास नेताओं दोनों के साथ करीबी संपर्क बनाए रखने वाले बहबाह का मानना ​​है कि यूएस पिछले महीने एक अमेरिकी योजना के तहत हुए गाजा संघर्ष विराम समझौते को टूटने नहीं देगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिलिस्तीनियों का जबरन विस्थापन एजेंडे में नहीं है।
समझौते के पहले चरण के तहत, हमास ने फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में इजरायल को 20 बंधक सौंप दिए हैं। 17 बंधकों के अवशेष भी लौटा दिए। बहबाह की मानें तो सौंपे गए शव (अवशेष) में 15 इजरायली, एक नेपाली और एक थाई नागरिक के हैं जबकि लॉजिस्टिक कारणों से और शवों का पता लगाने में मुश्किल आ रही है।
बहबाह के मुताबिक, हमास ने वादा किया है कि वह गाजा में नए हथियार न तो बनाएगा और न ही स्मगल करेगा। हालांकि, इजरायल का कहना है कि निःशस्त्रीकरण में गाजा के टनल नेटवर्क को खत्म करना भी शामिल होना चाहिए। इजरायल के अनुसार उसकी लंबाई लगभग 350 किलोमीटर है। तो बहबाह ने कुछ संदेह जताते हुए कहा, इजरायल का दावा है कि उसने इसका 60 फीसदी हिस्सा खत्म कर दिया है, लेकिन असली आंकड़ा किसी को नहीं पता, यहां तक ​​कि हमास को भी नहीं।
हालांकि बहबाह जो कह रहे हैं उस दावे की पुष्टि अभी किसी भी पक्ष ने नहीं की है।
--आईएएनएस
केआर/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us