/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508223488940-280117.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
गयाजी, 22 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के गयाजी में बिजली, रेल, सड़क, आवास और जलापूर्ति समेत कई परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत चाबियां सौंपी। पीएम मोदी के हाथों घरों की चाबियां पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कीं।
पीएम मोदी ने लिखा, पक्के घर की खुशी क्या होती है, वो आज गयाजी में भी देखने को मिली।
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, पावन नगरी गयाजी में विकास कार्यों को लेकर मेरे परिवारजनों ने जो उत्साह दिखाया है, उससे एक नई ऊर्जा मिली है।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, एनडीए सरकार बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आज गयाजी की पवित्र धरती से हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास का सौभाग्य मिला है।
पीएम मोदी ने बिहार से जुड़ा एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े एक ऐतिहासिक अध्याय का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला। इस दौरान लोगों में औंटा-सिमरिया पुल के लोकार्पण को लेकर जो जोश और उत्साह दिखा, वो अद्भुत था। मुझे विश्वास है कि यह पुल यहां के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गयाजी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने बक्सर में 660 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, एनएच 31 का बख्तियारपुर से मोकामा क्षेत्र चार लेन पथ, नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत मुंगेर में एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क योजना, औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद में जल आपूर्ति परियोजना की सौगात दी।
--आईएएनएस
एफएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.