गौतमबुद्ध नगर के किसान 30 जुलाई को करेंगे महापंचायत, प्राधिकरणों के खिलाफ फिर मोर्चा खोलने की तैयारी

गौतमबुद्ध नगर के किसान 30 जुलाई को करेंगे महापंचायत, प्राधिकरणों के खिलाफ फिर मोर्चा खोलने की तैयारी

गौतमबुद्ध नगर के किसान 30 जुलाई को करेंगे महापंचायत, प्राधिकरणों के खिलाफ फिर मोर्चा खोलने की तैयारी

author-image
IANS
New Update
गौतमबुद्ध नगर के किसान 30 जुलाई को करेंगे महापंचायत, प्राधिकरणों के खिलाफ फिर मोर्चा खोलने की तैयारी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ग्रेटर नोएडा, 9 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय किसान यूनियन संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले अन्य किसान संगठनों के साथ एक बार फिर तीनों प्राधिकरणों के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए 30 जुलाई को एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए गांव - गांव में जनजागरण अभियान की शुरुआत की गई है।

इस आंदोलन और महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा पिछले काफी समय से गौतमबुद्ध नगर के किसानों की समस्या चल रही है। संयुक्त मोर्चा द्वारा भी धरना-प्रदर्शन किया गया। कई बार अधिकारियों के साथ वार्ता भी की गई। उस समय अधिकारियों द्वारा जल्दी समस्या के समाधान का आश्वासन मिला। तीनों प्राधिकरणों ने किसी भी गांव की बैक लीज पर सिर्फ कागजों में कार्रवाई की, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं किया।

उन्होंने बताया कि किसानों को 10 प्रतिशत के प्लॉट देने के लिए गांव-गांव बैठक की, लेकिन अब तक भी गांव में किसान कोटे के प्लॉट नहीं दिए गए। युवा बेरोजगार हैं, बड़ी-बड़ी कंपनियां खोली जा रही हैं, लेकिन नौकरी के नाम पर स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जाता।

इन सभी मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने यमुना एक्सप्रेस-वे अंडरपास के नीचे महापंचायत करेगी। जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक किसान वहीं डटे रहेंगे। 30 जुलाई की महापंचायत तैयारी को लेकर जन जागरण अभियान शुरू किया गया है।

संयुक्त मोर्चा की बैठक बुधवार को दनकौर कस्बे में वीरू नागर के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता अर्जुन प्रधान ने और संचालन सुबे राम मास्टर जी ने किया। इस जन जागरण अभियान में दनकौर निवासियों ने विश्वास दिलाया है कि 30 जुलाई को होने वाली महापंचायत में दनकौर से सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टरों, गाड़ियों से महापंचायत में आएंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मौके पर पवन खटाना के साथ कई और किसान नेता मौजूद थे।

--आईएएनएस

पीकेटी/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment