ग्रेटर नोएडा, 9 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन सभी तैयारियों को मुकम्मल करना चाहता है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को तहसील जेवर के ग्राम खेड़ा भाईपुर में स्थित प्राचीन नानकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और यात्रा मार्गों एवं तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी न हो। साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, विद्युत आपूर्ति, सीसीटीवी कैमरे तथा सुरक्षा-व्यवस्था जैसे सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त कर लिया जाए।
उन्होंने कांवड़ मार्गों पर सड़क मरम्मत, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय की उपलब्धता एवं प्राथमिक उपचार केंद्रों की स्थापना की स्थिति की समीक्षा की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रबंधकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए, उनके द्वारा भी श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप पूर्ण कर ली जाएं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, एसीपी सार्थक सैंगर, वन विभाग से अनामिका, मंदिर समिति के पदाधिकारीगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके साथ गौतमबुद्ध नगर के ट्रैफिक विभाग द्वारा भी डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है और बड़े वाहनों की एंट्री पर भी लगाम लगाई गई है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.