गांधी परिवार का इंतजार कर रही हैं देश की जेलें : सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

गांधी परिवार का इंतजार कर रही हैं देश की जेलें : सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

गांधी परिवार का इंतजार कर रही हैं देश की जेलें : सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

author-image
IANS
New Update
Guwahati: Assam CM Himanta Biswa Sarma attends the launch of the ARBAS schemes at a function held at Sarusajai Stadium

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गुवाहाटी, 17 जुलाई (आईएएनएस)। असम में सियासी सरगर्मियां तेज हैं। सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री सरमा ने राहुल गांधी के बयान पर जवाब दिया।

Advertisment

असम के सीएम सरमा ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो राहुल गांधी खुद जेल जा सकते हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कई संपत्तियां जब्त की हैं। भारत में कई जेलें हैं, जो गांधी परिवार का इंतजार करती नजर आती हैं। एक बार जेल में बंद होने के बाद मुझे नहीं पता कि राहुल गांधी किसी को गिरफ्तार करने का समय निकाल पाएंगे या नहीं, लेकिन आमतौर पर जेल के अंदर रहने वाले बाहर किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि और देखिए, यह कैसी बेतुकी बात है कि वह एक सांसद हैं और दावा करते हैं कि वह मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करेंगे? मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी असम के लिए असल में क्या करेगी? वे रोजगार, जमीन के अधिकार या हमारी संस्कृति के बारे में बात नहीं करेंगे। उनका बस एक ही एजेंडा है, हिमंता बिस्वा सरमा को जेल भेजना। ऐसी पार्टी को कौन वोट देगा, जिसके पास सिर्फ एक ही मनगढ़ंत कहानी है और कुछ भी देने के लिए नहीं? अगर उन्हें लगता है कि इससे चुनाव जीत जाएंगे, उन्हें बधाई।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि असम का मुख्यमंत्री भारत का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री है और कुछ ही समय में कांग्रेस के बब्बर शेर उसे जेल पहुंचाएंगे। इसका डर उसकी आंखों में साफ दिख रहा है।

इस पर सरमा ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी पर जुबानी वार किए थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बुधवार को असम में सिर्फ मेरी आलोचना करने आए थे। उन्होंने अपनी सभी सभाओं में बार-बार मेरा नाम लिया। मैं कहना चाहूंगा कि मैं उनका आभारी हूं, क्योंकि आज उन्होंने मेरा राजनीतिक कद उस स्तर तक पहुंचा दिया है, जहां शायद मैं कांग्रेस पार्टी में रहते हुए कभी नहीं पहुंच पाता। यह वाकई बहुत संतोष का दिन है। आखिरकार, अगर राहुल गांधी ने मेरी आलोचना करने का फैसला किया है तो यह साफ संकेत है कि मैं असम के लोगों के लिए जरूर कुछ सही कर रहा हूं।

--आईएएनएस

डीकेपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment