नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत इजरायल का समर्थन कर रहा है। यह पंडित नेहरू या गांधी का भारत नहीं, बल्कि मोदी का भारत है।
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, मुझे लगता है कि अगर फिलिस्तीनी गांधी के बताए पर चलते तो शायद उन्हें अबतक आजादी मिल जाती। मेरा कहना है कि अगर हमास और फिलिस्तीनी गांधी के बताए मार्ग पर चलेंगे तो उन्हें जल्दी और आसानी से आजादी मिल सकती है।
उन्होंने कहा, आज की परिस्थिति में हम कौन हैं? उन्हें समझाने के लिए हिंसा नहीं करना, हिंसा से भी बेहतर विकल्प है। आज यह कहना हमारे लिए मुश्किल है और उनके लिए इसे मानना भी मुश्किल है। लेकिन कुछ न कुछ करना चाहिए, क्योंकि अमन तब तक नहीं आएगा, जब तक इंसाफ नहीं होगा।
कांग्रेस नेता ने कहा, भारत इजरायल का समर्थन नहीं, बल्कि सही मायने में फिलिस्तीनियों का समर्थन कर रहा है। यह पंडित नेहरू या गांधी का भारत नहीं, बल्कि मोदी का भारत है।
केंद्र में कांग्रेस सरकार होने की स्थिति में भारत के रुख पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, हमारी नीतियों के बारे में सोनिया गांधी ने कुछ दिनों पहले हिंदू अखबार में लिखा था।
उन्होंने कहा, फिलिस्तीनियों की मांग को हमास से जोड़ने की कोई जरूरत नहीं है। भारत के पास इतनी हिम्मत है कि वह हो रहे नरसंहार के खिलाफ आवाज उठाए। ईरान से हमारे रिश्ते बहुत पुराने हैं। मुश्किल समय में ईरान ने हमारा साथ दिया है।
उन्होंने इजरायल-ईरान युद्ध पर कहा, भारत को जरूर ईरान को सहायता देनी चाहिए थी, क्योंकि ईरान से हमारे संबंध बहुत पुराने हैं। जब 1994 में हम यूएन-ह्यूमन राइट्स कमीशन में संकट में पड़ गए थे, तब ईरान ने हमारा साथ दिया था।
--आईएएनएस
एससीएच/डीकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.