गंभीर बीमारी से ठीक होने के बाद 702 किलोमीटर की दूरी साइकिल से की तय, पीएम मोदी भी हुए मुरीद

गंभीर बीमारी से ठीक होने के बाद 702 किलोमीटर की दूरी साइकिल से की तय, पीएम मोदी भी हुए मुरीद

गंभीर बीमारी से ठीक होने के बाद 702 किलोमीटर की दूरी साइकिल से की तय, पीएम मोदी भी हुए मुरीद

author-image
IANS
New Update
गंभीर बीमारी से ठीक होने के बाद 702 किलोमीटर की दूरी साइकिल से की तय, पीएम मोदी भी हुए मुरीद

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 वर्ष की आयु में बेंगलुरु से कन्याकुमारी की दूरी साइकिल से तय करने वाले विधायक एस. सुरेश कुमार से फोन पर बात की और उनके हौसले की जमकर तारीफ की है।

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बेंगलुरु से कन्याकुमारी तक साइकिल चलाने का कारनामा तारीफ के काबिल और प्रेरणा देने वाला है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एस. सुरेश कुमार का बेंगलुरु से कन्याकुमारी तक साइकिल चलाने का कारनामा तारीफ के काबिल और प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से उबरने के बाद यह किया। यह उनकी हिम्मत और कभी हार न मानने वाले जज्बे को दिखाता है। यह फिटनेस का एक जरूरी संदेश भी देता है।

पीएम मोदी ने लिखा कि मैंने उनसे बात की और उनके इस प्रयास के लिए उन्हें बधाई दी।

वहीं, एस. सुरेश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मुझे भारत के प्रधानमंत्री मोदी से कॉल पाकर बहुत खुशी हुई, जिन्होंने कन्याकुमारी तक 702 किलोमीटर साइकिल चलाने के लिए मुझे बधाई दी। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि 51 साल बाद यह कन्याकुमारी तक मेरी दूसरी साइकिल यात्रा थी, वह भी एक गंभीर बीमारी से उबरने के बाद।

बेंगलुरु के राजाजीनगर के विधायक सुरेश कुमार ने दुर्लभ बीमारी से उबरने के बाद यह कारनामा किया है। वह महीनों तक बिस्तर पर लाचार स्थिति में थे, लेकिन ठीक होने के बाद उन्होंने बेंगलुरु से कन्याकुमारी तक 702 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय की, जिसे उन्होंने पांच दिनों में पूरा किया।

जानकारी के अनुसार, वे चिकनगुनिया एन्सेफेलोपैथी (सीई) नामक बीमारी से पीड़ित हो गए थे। इस बीमारी के कारण वे अपनी उंगलियां तक हिलाने में असमर्थ हो गए थे। वे 12 लोगों के एक समूह का हिस्सा थे जिन्होंने राजाजीनगर पेडल पावर के बैनर तले पांच दिनों में यह यात्रा पूरी की है।

--आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment