नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। चुनावी राज्य बिहार में राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है। रविवार को महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विवादित बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोमवार को विपक्ष पर तंज कसा।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, जिनका इतिहास बूथ लूटने का रहा है, जिनकी संस्कृति और परवरिश में अलोकतांत्रिक डीएनए है, ऐसा गठबंधन कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकता। इसलिए यह लोकतांत्रिक गाली अलायंस कभी सुप्रीम कोर्ट के ऊपर, कभी चुनाव आयोग के ऊपर और अब मीडिया के ऊपर अभद्र टिप्पणी कर रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों कितने परेशान हैं।
उन्होंने कहा, हर इंटरनल सर्वे यह दिखा रहा है और निष्कर्ष निकाल रहा है कि बिहार के अंदर एनडीए की विकास करने वाली सरकार वापस आने वाली है। साथ ही विरोधी वापस से विपक्ष में बैठने वाले हैं। बिहार का हर निवासी यह भी याद कर रहा है कि जो आज मीडिया को गाली दे रहे हैं, जो कल सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठा रहे थे और परसों इलेक्शन कमीशन पर टिप्पणी कर रहे थे, वे आने वाले कल में बिहार के वोटर्स के ऊपर भी अपमानित शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं।
भंडारी ने कहा, इंडी अलायंस बिहार की अस्मिता के साथ और बिहारी के साथ खड़ा नहीं है। वे घुसपैठियों को बैक करने की बात कर रहे हैं। बिहार की जनता इस इंडी अलायंस, गाली अलायंस, कांग्रेस और आरजेडी के खिलाफ खड़ी हुई है। अलोकतांत्रिक, अभद्र प्रवृत्ति और असंस्कृति, कांग्रेस और आरजेडी ने अपने शब्दों के जरिए जो बयां की है, उसके खिलाफ बिहार की जनता खड़ी हो चुकी है।
--आईएएनएस
एससीएच/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.