गजराज के परिवार को खोजे सरकार : जीतू पटवारी

गजराज के परिवार को खोजे सरकार : जीतू पटवारी

गजराज के परिवार को खोजे सरकार : जीतू पटवारी

author-image
IANS
New Update
गजराज के परिवार को खोजे सरकार : जीतू पटवारी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल, 11 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अशोकनगर के मुंगावली में कथित तौर पर मानव मल खिलाए जाने से चर्चाओं में आए गजराज लोधी के परिवार सहित 14 दिन से लापता होने का आरोप लगाया है। साथ ही चेतावनी दी है कि इस परिवार को सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं लाया गया तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने संवाददाताओं से बात करते हुए गजराज के परिवार सहित गुमशुदगी को लेकर उठाए गंभीर सवाल उठाए और कहा कि अपहरण या हत्या की आशंका है, जिस पर सरकार स्पष्ट जवाब दे और लापता परिवार को सार्वजनिक रूप से सामने लाए।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अशोकनगर जिले मुंगावली क्षेत्र के मूडरा का गजराज लोधी, उनके भाई रघुराज लोधी और पूरे परिवार की रहस्यमय तरीके से गुमशुदगी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह स्वयं गांव में जाकर परिजनों से मिले थे। परिवारजनों ने बताया कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद से ही गजराज और रघुराज लोधी अपने पूरे परिवार के साथ लापता है।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यह मामला अब सिर्फ एक व्यक्ति या परिवार का नहीं रहा, बल्कि यह मध्य प्रदेश की भयावह कानून व्यवस्था, माफिया तंत्र और सरकार की तानाशाही मानसिकता को उजागर करता है।

पटवारी ने कहा, गजराज लोधी ने खुद बताया था कि उनके साथ मारपीट हुई, उन्हें मल खिलाया गया, मोटरसाइकिल छीनी गई, धमकाया गया। इसके वीडियो साक्ष्य मौजूद हैं। वह लगातार 15 दिनों तक प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटते रहे, न्याय की गुहार लगाते रहे, लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी। जब मैंने इस घटना की ओर सरकार का ध्यान दिलाया, तो सरकार की तानाशाही इतनी बढ़ गई कि मुझ पर ही एफआईआर दर्ज करवा दी गई। पीड़ित को न्याय नहीं मिला, बल्कि उसे अपराधी बना दिया गया, सवाल है कि यह कैसा न्याय है?

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने सरकार से सवाल किया है कि क्या यह अपहरण है या सुनियोजित हत्या? क्या सरकार सच्चाई छुपा रही है? यदि नहीं, तो अब तक परिवार कहां है? उन्हें सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा? उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि कांग्रेस इस मामले को अब यूं ही दबने नहीं देगी। यदि सरकार ने तत्काल कोई कदम नहीं उठाया, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी और विधानसभा में भी इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाया जाएगा।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment