Xiaomi Pad 7: Xiaomi कंपनी ने अपने Xiaomi Pad 7 टैबलेट का नया एडिशन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसको कंपनी ने Nano Texture Display Edition में पेश किया है. यह टैबलेट भारत में 18 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है. Xiaomi Pad 7 के इस नए एडिशन में आपको कई 11.2 इंच का CrystalRes डिस्प्ले मिल रहा है. यह टैबलेट Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. हम यहां आपको इस टैबलेट के नए एडिशन और अप्रैल 2023 को लॉन्च हुए Xiaomi Pad 6 टैबलेट में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में बता रहे है.
Xiaomi Pad 7 New Edition की कीमत
Xiaomi Pad 7 Nano Texture Display Edition को कंपनी भारत में 18 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इसको तीन कलर ऑप्शन में पेश कर रही है. जिसमें आपको ग्रेफाइट ग्रे, सेज ग्रीन, और मिराज पर्पल कलर देखने को मिल रहा है. इसको आप अमेजन mi.com, और Xiaomi के रिटेल स्टोर्स से अपना बना सकते है. यहां आपको इस टैबलेट के लिए 32,999 रुपये खर्च करना होगा. चुनिंदा बैंक के साथ ट्रांजैक्शन पर टैबलेट को 1000 रुपये डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.
Xiaomi Pad 7 New Edition के फीचर्स
Xiaomi Pad 7 के इस नए एडिशन में आपको 11.2 इंच का CrystalRes डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले आपको 3.2K रिजॉल्यूशन देता है. इसमें आपको 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल रही है. कंपनी इस टैब को Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. इसमें आपको 12GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है.
कैमरे की बात करे तो इसमें आपको 13MP का मुख्य रियर कैमरा और 8MP का फ्रांट कैमरा मिल रहा है. साउंड के लिए इस टैबलेट में क्वाड Dolby Atmos स्पीकर्स लगे है. पावर के लिए कंपनी इस टैबलेट में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8850mAh की बैटरी दे रही है. डस्ट और वाटर रसिस्टेंट के लिए कंपनी ने इसको IP52 रेटिंग दी है.
Xiaomi Pad 6 के फीचर्स
आपको बता दे कि इससे पहने 18 अप्रैल 2023 को शाओमी कंपनी ने Xiaomi Pad 6 टैबलेट को लॉन्च किया था. इसमें आपको 11.00-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल था. यह डिस्प्ले 2880x1880 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आ रहा है. इस टैबलेट को कंपनी ने ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर से लैस किया है. यह शाओमी Pad 6 टैबलेट एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है.
इसमें आपको 128 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मिल रहा है. इसको कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. पावर के लिए कंपनी इस टैबलेट को 8600 एमएएच बैटरी से लैस कर रही है. कैमरे की बात करे तो कंपनी इसके रियर पैनल में आपको 50मेगापिक्सल + 2मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है. वहीं इसमें आपको 20मेगापिक्सल का फ्रांट कैमरा मिल रहा है. कंपनी ने भारत में शुरुआती कीमत 21,990 रुपये तय की थी.
यह भी पढ़ें: Asus Zenfone 12 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिल रहा 5,500mAh की बैटरी
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F06 5G भारत में हुआ लॉन्च, 10 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहा 50 MP कैमरा