Xiaomi HyperOS 2.1 Update: शाओमी ब्रांड जल्द ग्लोबल मार्केट में अपना नया HyperOS 2.1 अपडेट रिलीज करने की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी का यह अपडेट अगले महीने ग्लोबल रोलआउट हो सकता है. अपडेट में कंपनी कई नए फीचर्स लेकर आ रही है. हालांकि कंपनी का यह अपडेट चाइना में कुछ चुनिंदा फ्लैगशिप मॉडल्स के लिए जारी किया जा चुका है. अब कंपनी इसको ग्लोबल रोलआउट करने की बात कह रही है. इस अपडेट के बाद आपका कैमरा एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा. साथ ही इसमें आपको स्मार्ट एआई टूल्स बेहतर एल्बम मैनेजमेंट और फोटोग्राफी के लिए बेहतर ऑप्टिमाइजेशन मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें: Samsung के यूजर्स की हो गई मौज! कंपनी ने अचानक हजारों रुपये कम कर दी Samsung Galaxy S24 की कीमत
कब तक मिलेगा नया अपडेट?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाओमी HyperOS 2.1 का ग्लोबल रिलीज फरवरी के आखिरी हफ्तों में किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि अपडेट के लिए शाओमी ने ग्लोबल फर्मवेयर तैयार कर लिया है. इससे पहले कंपनी के इस अपडेट की जल्दी रिलीज किए जाने की खबरें सामने आई थीं. यह अपडेट ग्लोबल स्तर पर सबसे पहले Xiaomi 14 Ultra फोन में मिलने वाला है. अपडेट का फर्मवेयर वर्जन OS2.0.100.0.VNAMIXM है. शाओमी 14 अल्ट्रा के बाद अपडेट को दूसरे स्मार्टफोन्स के लिए रिलीज किया जाएगा.
अपडेट में मिलेंगे कई नए फीचर्स
HyperOS 2.1 अपडेट में कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कई नए फीचर्स लाने वाली है. इसके बाद आपके फोन का परफॉर्मेंस बेहतर हो जाएंगा. इसके साथ आपका फोन चलाने का अंदाज भी बदलने वाला है. इसमें आपको रीडिजाइन कंट्रोल सेंटर और सीमलैस कनेक्टिविटी मिलने वाली है. साथ ही इसमें नए यूआई एलीमेंट्स के साथ दोबारा से डिजाइन की गई होम स्क्रीन मिलेगी. इसमें आपके कैमरा एक्सपीरियंस भी बेहतर हो जाएगा. यह अपडेट कई स्मार्ट एआई टूल्स से लैस है. इसके अलावा गेमर्स के लिए इसमें नए फीचर्स को शामिल किया जा रहा है.
HyperOS के फीचर्स
HyperOS 2.1 अपडेट के बाद यूजर्स का नोटिफिकेशन एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदलने वाला है. इसमें आपको नोटिफिकेशन स्पॉटलाइट नए डिजाइन के साथ यूजर्स को इंटरैक्ट करने की सुविधा देता है. साथ ही इसमें मिलने वाला फीचर्ड नोटिफिकेशन आपको किसी भी जानकारी के साथ सीधे जुड़ने के लिए कंट्रोल देता है. यह अपडेट अपकी गैलरी को पूरी तरह से बदल कर रख देगा.
यह भी पढ़ें: Apple ने iPhone यूजर्स के लिए जारी किया iOS 18.3 अपडेट, देखने को मिलेंगे कई नए फीचर्स