कौन सा 5G टैब होता है सबसे अच्छा? सभी एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा शानदार लुक और डिजाइन

Which tab is best for 5G? अगर आप अपने लिए सबसे शानदार 5G टैबलेट खोज रहे है तो आप इस आर्टिकल में दी गई लिस्ट को चेक कर सकते है. यहां हमने टॉप 5 ब्रांड के सबसे बेस्ट टैब को लिस्ट किया है.

Which tab is best for 5G? अगर आप अपने लिए सबसे शानदार 5G टैबलेट खोज रहे है तो आप इस आर्टिकल में दी गई लिस्ट को चेक कर सकते है. यहां हमने टॉप 5 ब्रांड के सबसे बेस्ट टैब को लिस्ट किया है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Which tab is best for 5G

Which tab is best for 5G

Which tab is best for 5G: अगर आप बेहतरीन खूबियों वाला और शानदार डिजाइन के साथ किसी टैबलेट की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है. यहां हमने आपके लिए 5 अलग-अलग टॉप ब्रांड के टैब को लिस्ट किया है. इनमें आपको सभी एडवांस फीचर्स के साथ शानदार लुक और डिजाइन भी मिल जाता है. इन सभी टॉप रेटेड टैबलेट को यूजर्स काफी ज्यादा बढ़िया मानते है. इन टैबलेट्स में आप स्टडी, ऑफिस वर्क के साथ एंटरटेनमेंट भी कर सकते है. ऐसे में अगर आप बढ़िया फीचर वाला टैबलेट लेना चाहते हैं, तो यह टैबलेट की लिस्ट आपके लिए काफी बढ़िया ऑप्शन हो सकती है. ये टैबलेट अपनी मीटिंग से लेकर कॉलेज या ऑफिस तक का सारा काम आसान कर देते है. इनको अभी आप Amazon Top Deals से कम कीमत में घर बैठे मंगा सकते है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: लो हो गया आपके फुल एंटरटेनमेंट का प्रबंध! Best Smart LED TV Of 2025 में मिलेगा बेस्ट क्वालिटी वीडियो एक्सपीरियंस

Which tab is best for 5G के खास फीचर्स

यहां हमने आपके लिए सैमसंग, लेनोवो, रेडमी, वनप्लस और हॉनर जैसे टॉप ब्रांड को लिस्ट किया है. ये टैबलेट्स मल्टीटास्किंग और मीडिया कंटेंट के लिए परफेक्ट होते है. इनमें आपको कमाल की ऑडियो क्वालिटी के साथ धांसू परफॉर्मेंस मिल जाती है. इन टैबलेट्स का उपयोग स्टूडेंट और ऑफिस में काम करने वाले लोग कर सकते है. इनका बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी आपको बढ़िया एक्सपीरियंस भी देते हैं. इन टैबलेट का लुक और डिजाइन भी काफी स्लिम है. लाइट वेट और हैंडी होने की वजह से इनको कैरी करना काफी आसान होता है.  इनमें आपको टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ बेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम, लेटेस्ट प्रोसेसर और शानदार ग्राफिक्स कार्ड मिल रहा है. एचडी स्क्रीन वाले इन टैबलेट्स में आपको बढ़िया पिक्चर क्वालिटी मिल जाती है. मॉर्डन टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर वाले इन टैबलेट को लोग खूब पसंद करते है. 

नाम कीमत 
Samsung Galaxy Tab A9+ 21,799 Rs
Lenovo Tab M11 with Pen 18,998 Rs
Redmi Pad Pro 5G  26,999 Rs
OnePlus Pad Go 19,999 Rs
HONOR Pad 9 22,999 Rs

 

1. Samsung Galaxy Tab A9+ 

सैमसंग कंपनी का यह टैबलेट वाई-फ़ाई+5जी सपोर्ट के साथ आ रहा है. इस 5G Tablets In India में आपको 11.0 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिल रहा है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. कंपनी इस टैबलेट को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. ब्लू कलर का यह टैबलेट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ रहा है.

Samsung Galaxy Tab A9+

यहां देखें

इस वाई-फाई+5G टैबलेट में आपको एक्सपेंडेबल मेमोरी का भी ऑप्शन मिल जाता है. इसे अपने स्मार्ट फोन और लैपटॉप से भी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. टैब क्वाड स्पीकर सराउंड साउंड के साथ आ रहा है. इसकी मदद से आप पर्सनल और प्रोफेशनल दोनो काम कर सकते है. इसमें आपको 8 MP AF रियर कैमरा और 5 MP FF फ्रंट कैमरा मिल रहा है. आप कोडिंग, गेमिंग, प्रोग्रामिंग और एडिटिंग के लिए इस टैबलेट का चुनाव कर सकते हैं. Samsung Galaxy Tab A9+ Price: 21,799 Rs    

2. Lenovo Tab M11 with Pen

लेनोवो कंपनी का यह टैबलेट वाई-फ़ाई कनेक्टिविटी के साथ आ रहा है. इस Best 5G Tablets India में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल रहा है. यह टैब 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. कंपनी इस टैबलेट में आपको डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ क्वाड स्पीकर ऑफर कर रही है.

Lenovo Tab M11 with Pen

यहां देखें

कंपनी ने इस टैब को स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर चिपसेट प्रोसेसर से लैस किया है. पावर के लिए कंपनी इस टैबलेट में ‎7040mAh की बैटरी ऑफर कर रही है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस टैब के बैक पैनल में 13 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है. Lenovo Tab M11 with Pen Price: 18,998 Rs

3. Redmi Pad Pro 5G

रेडमी पैड प्रो 5G में आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिल रहा है, और यह टैब हाइपरओएस के सपोर्ट पर काम करता है. इस 5G Tablets In India में आपको 5G कनेक्टिविटी मिल रही है. टैब में कंपनी 12.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले दे रही है. इसमें आपको 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिल रहा है.

Redmi Pad Pro 5G

यहां देखें

क्वाड स्पीकर सपोर्ट के साथ आपको इस टैब में बेहतरीन साउंड मिलता है. ग्रेफाइट ग्रे कलर का यह टैबलेट Wi-Fi 6 + 5G के साथ आ रहा है. ट्रिपल आई-केयर तकनीक के साथ यह आपकी आँखें आरामदायक बनाए रखता है. पावर के कंपनी टैब में 10000mAh की धांसू बैटरी दे रही है. एक बार चार्ज करने पर 33.9 दिन का स्टैंडबाय या 16 घंटे का HD वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है. इसमें आपको दो कैमरा भी मिल रहा है. Redmi Pad Pro 5G Price: 26,999 Rs

यह भी पढ़ें: Best Beatxp smartwatch For Men में मिल रहा हाईटेक ट्रैकर और सेंसर, दमदार बैटरी बैकअप के साथ रखें अपना ख्याल

4. OnePlus Pad Go

वनप्लस ब्रांड के इस टैब में आपको 8GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज मिल रहा है. इस Which tab is best for 5G के स्टोरेज ऑप्सन को आप 1 टीबी तक बढ़ा सकते है. कंपनी इस टैब में आपको 11.35 इंच का 2.4K आई केयर एलसीडी डिस्प्ले दे रही है. टैब में आपको साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले क्वाड स्पीकर मिल रहे है.

OnePlus Pad Go

यहां देखें

यह टैब केवल वाई-फाई के साथ आ रहा है. कंपनी इस टैब को मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह टैब एंड्रॉइड ऑक्सीजन ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम तकरता है. पावर के लिए इस टैब में आपको 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8000 mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है. इसको ब्लूटूथ कनेक्शन से आप अन्य डिवाइस जैसे हेडफोन और टैब से कनेक्ट कर सकते हैं. OnePlus Pad Go Price: 19,999 Rs

5. HONOR Pad 9

इसमें आपको 12.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. कंपनी का कहना है कि यह डिस्‍प्‍ले ब्‍लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आ रहा है. इस Best 5G Tablets India में आपको 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. कंपनी इस टैबवलेट को स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है.

HONOR Pad 9 

यहां देखें

डिवाइस में आपको 5MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है. वहीं इसमें वीडियो कॉल के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. पावर के लिए कंपनी इस टैब में 8300mAH की तगड़ी बैटरी दे रही है. इसमें आपको 8 सराउंड स्पीकर मिल रहें है. जो बैकग्राउंड नॉइज़ कैंसलेशन और वोकल एन्हांसमेंट के साथ मिलकर एक रियल लाइव सराउंड और इमर्सिव साउंड देता है. HONOR Pad 9 Price: 22,999 Rs

Amazon पर अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Which tab is best for 5G 5G Tablets In India Best 5G Tablets India 5G Tablet Price In India Best 5G Tablets Tablet With Calling Facility Voice Calling Tablet Tablet 5G Price In India
      
Advertisment