गेमिंग के लिए कौन-सा लैपटॉप है बेहतर? जिसमें तेज परफॉर्मेंस के साथ मिलेगा फास्ट लोडिंग फंक्शन

Which Is Better Laptop For Gaming: यहां हमने टॉप 5 लैपटॉप का सुझाव दिया है, जिनकी फंक्शनिंग स्पीड बहुत अच्छी है. इन लैपटॉप पर आप द विचर 3, गॉड ऑफ वॉर 4, हैमर 40,000 और गोथम नाइट्स जैसे गेम खेल सकते हैं.

author-image
Priya Singh
New Update
Which Is Better Laptop For Gaming

Which Is Better Laptop For Gaming

Which Is Better Laptop For Gaming: प्रोफेशनल गेमिंग के लिए नया लैपटॉप लेने में हर किसी को परेशानी होती है. क्योंकि नॉर्मल लैपटॉप पर सीरीयस गेमिंग नहीं किया जा सकता. हाई लेवल गेमिंग के लिए मजबूत हार्डवेयर वाला लैपटॉप चाहिए होता है. आजकल मार्केट में आए दिन नए मॉडल के लेटेस्ट फीचर वाले गेमिंग लैपटॉप आ रहे हैं. ऐसे में बेस्ट लैपटॉप की खरीदारी करने में हमें परेशानी होती है. आपको इस समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए यहां हमने पावरफुल परफॉर्मेंस वाले गेमिंग लैपटॉप की जानकारी दी है. इन लैपटॉप की स्टोरेज कैपेसिटी अच्छी है और ये शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ आते हैं. 

Advertisment

Amazon Sale 2024 में लगा ऑफर्स का महाकुंभ, Realme Pad पर मिल रहा 43% का डिस्काउंट

Which Is Better Laptop For Gaming मक्खन की तरह होगी स्मूद गेमिंग 

गेमिंग के लिए आपको हमेशा अच्छे CPU और GPU परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप लेना चाहिए. पावरफुल प्रोसेसर वाले लैपटॉप पर गेमिंग करने से हैवी गेमिंग के दौरान लैपटॉप हैंग या लैग नहीं होता. इनपर आप लॉन्ग टाइम गेमिंग सेशन एन्जॉव्य कर सकते हैं. स्मूद गेमिंग के लिए हमेशा हाई रिफ्रेश रेट और मोशन परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप लेना चाहिए, जो VRR फंक्शन को सपोर्ट करता हो. इन्ही खूबियों को ध्यान में रखते हुए यहां हमने Best Gaming Laptops In India का सुधाव दिया है. ये लैपटॉप लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं. इनमें आपको एडवांस फंक्शन मिलता है. हैवी सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन रन करने के लिए आप ये लैपटॉप ले सकते हैं. 

Dell Smartchoice G15-5530 Gaming Laptop Price: Rs 75,990
ASUS TUF F17 Gaming Laptop FX706HF-HX018W Price: Rs 53,400
HP Victus FHD Gaming Laptop Price: Rs 60,159
Lenovo LOQ 2024 13th Gen Gaming Laptop Price: Rs 87,190
ASUS TUF  A15 Gaming Laptop Price: Rs 71,990

 

1. Dell Smartchoice G15-5530 Gaming Laptop

यह डेल का स्मार्टच्वॉइस सीरीज का लैपटॉप है, जो अपने लेटेस्ट फंक्शन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद किया जाता है. इस ब्रांड के लैपटॉप में आपको आई5 प्रोसेसर मिलेगा, जिससे आप फास्ट स्पीड में गेमिंग कर सकेंगे. डेटा फाइल्स को स्टोर और फास्ट स्पीड से ट्रांसफर करने के लिए इस Windows 11 Laptops में 16जीबी रैम और 1टीबी की स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है. 

Dell Smartchoice G15-5530 Gaming Laptop

लैपटॉप में आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 चला सकते हैं. इसकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच है. डार्क शैडो ग्रे कलर का यह लैपटॉप वजन में 2.65 किलो का है. आउटडोर मीटिंग में कैरी करने के लिए इसे आप ले सकते हैं.  Dell Smartchoice G15-5530 Gaming Laptop Price: Rs 75,990

2. ASUS TUF F17 Gaming Laptop FX706HF-HX018W

मल्टीटास्किंग के लिए आप आसुस का यह TUF F17 गेमिंग लैपटॉप ले सकते हैं, जो मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस को इंप्रूव करता है. इसमें हाई लोड्स हैंडल करने की क्षमता है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 512जीबी रोम की है. डेटा फाइल्स को स्टोर करने के लिए इसमें 16जीबी की रैम मैमोरी दी गई है. यह आई5 लैपटॉप हैवी एप्लिकेशन को स्मूदली रन करता है. इसी खूबी की वजह से यह Best Gaming Laptops In India की सूची में सम्मिलित है. 

ASUS TUF F17 Gaming Laptop FX706HF-HX018W

इसकी स्क्रीन साइज 17.3 इंच है. बड़े साइज की डिस्पेल पर मूवी देखने और गेमिंग के लिए आप यह लैपटॉप ले सकते हैं. इसकी पिक ब्राइटनेस 250 निट्स की है. हाई रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज की है. ASUS TUF F17 Gaming Laptop FX706HF-HX018W Price: Rs 53,400

3. HP Victus FHD Gaming Laptop

एचपी का यह लैपटॉप सीरीयस गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिए डिजाइन किया गया है. लंबे समय तक यूज करने से यह लैपटॉप हीट नहीं करता. इसमें स्टे कूल थर्मल फंक्शन है. लैपटॉप पर आप इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. हाई क्वालिटी पिक्चर के लिए इस Windows 11 Laptops में हाइपर एफिशिएंट डेटा प्रोसेसिंग है. लैपटॉप में आपको 3डी पिक्चर क्वालिटी मिलेगा. 

HP Victus FHD Gaming Laptop

इस एचपी लैपटॉप पर आप वर्ल्ड ऑफ वॉरक्राफ्ट, माइनक्राफ्ट, द विचर 3, ग्रैंड थेफ्ट ऑटो वी, साइबरपंक 2077, गॉड ऑफ वॉर 4, फीफा 23, वॉरहैमर 40,000 और गोथम नाइट्स जैसे फेवरेट गेम खेल सकते हैं. यह लैपटॉप हाई क्वालिटी विजुअल्स डिलीवर करता है. HP Victus FHD Gaming Laptop Price: Rs 60,159

यह भी पढ़ें: Computer Screen Monitor हाई रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी आई प्रोटेक्ट टेक्नोलॉजी

4. Lenovo LOQ 2024 13th Gen Gaming Laptop

वर्चुअल बैटल ग्राउंड को रियलस्टिक एक्सपीरिएंस बनाने के लिए आप लेनोवो का यह LOQ मॉडल का लैपटॉप ले सकते हैं. 13th जेनरेशन का यह लैपटॉप इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ आता हैBetter Laptop For Gaming. इसमें आपको एनवीडिया ग्राफिक्स मिल रहा, जो शानदार पिक्चर क्वालिटी और परफॉर्मेंस देता है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. अगर अब भी आपके मन में Which Is Better Laptop For Gaming सवाल है, तो इस लैपटॉप को देख सकते हैं. 

Lenovo LOQ 2024 13th Gen Gaming Laptop

इसकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच है और इसपर फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी मिलती है. हैवी गेमिंग के लिए आप यह लैपटॉप ले सकते हैं. विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह काम करता है. इसमें आपको 3 महीने का गेम पास फ्री मिल रहा है. Lenovo LOQ 2024 13th Gen Gaming Laptop Price: Rs 87,190

5. ASUS TUF  A15 Gaming Laptop 

आसुस के इस लैपटॉप में एएमडी रायजेन 7 प्रोसेसर है, जो  3.1 गीगाहर्ट्ज की बेस स्पीड से फास्ट और रिस्पॉन्सिव परफॉर्मेंस डिलीवर करता है. गेमिंग, कंटेंट क्रिएशन और मल्टीटास्किंग के लिए आप यह लैपटॉप ले सकते हैं. इसकी मैक्सिमम स्पीड 4.5 गीगाहर्ट्ज तक की है. डेटा फाइल्स को स्टोर और फास्ट स्पीड से ट्रांसफर करने के लिए इस Best Gaming Laptops In India में 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है.

ASUS TUF  A15 Gaming Laptop 

यह लैपटॉप फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. 30 मिनट में इस लैपटॉप को आप 50% चार्ज कर सकते हैं. इसकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच की है. लैपटॉप पर आप 144 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. ASUS TUF  A15 Gaming Laptop Price: Rs 71,990

Which Is Better Laptop For Gaming में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Best Gaming Laptops Laptop For Gaming Best Gaming Laptop Which Is Better Laptop For Gaming Best Gaming Laptops In India Windows 11 Laptops gaming laptops Better Laptop For Gaming gadgets
      
Advertisment