/newsnation/media/media_files/2024/12/30/HlVX39171jBXcW9Rh8lt.jpg)
Which Generation Laptop Is Best In 2024
Which Generation Laptop Is Best In 2024: साल 2024 में कौन-से जेनरेशन का लैपटॉप सबसे अच्छा रहा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस काम के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं या फिर आपकी प्राथमिकता क्या है? हालांकि इस साल मैकबुक एयर M3 अपने शानदार परफॉर्मेंस, पोर्टेबिलिटी और बैटरी लाइफ के लिए टॉप लैपटॉप की लिस्ट में रहा. इस मॉडल के लैपटॉप में आपको 13 इंच स्क्रीन साइज और 15 इंच स्क्रीन साइज मिलती है. फास्ट फंक्शनिंग स्पीड के लिए यह लैपटॉप वाईफाई 6E को सपोर्ट करता है. मैकबुक एयर M3 में आपको इंप्रेसिव ग्राफिक्स परफॉर्मेंस मिल सकता है.
विंटर सेल में boAt Neckband पर 75% की छूट! Amazon Sale 2024 ने दिया ग्राहकों को न्यू ईयर गिफ्ट
Which Generation Laptop Is Best In 2024: हैवी स्टोरेज कैपेसिटी के साथ बेहतरीन फीचर्स
अगर आप विंडोज लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो एचपी पवेलियन सीरीज का लैपटॉप ले सकते हैं. इसमें आपको 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज का लैपटॉप मिलेगा. इस सीरीज के लैपटॉप एएमडी और इंटेल प्रोसेसर पर काम करते हैं. एंट्री लेवल स्टूडेंट्स के लिए यह लैपटॉप अच्छा है. यह आपको अफॉर्डेबल प्राइस रेंज में भी मिल जाएगा. OLED पैनल की वजह से इस सीरीज के लैपटॉप Top Rated Laptops में भी शामिल हैं. अगर किसी को लंबी बैटरी लाइफ वाला लैपटॉप चाहिए, तो वो डेल इंस्पिरॉन सीरीज का लैपटॉप ले सकते हैं. इनकी बैटरी लाइफ 23 घंटे तक की होती है. मजबूत बिल्ड क्वालिटी की वजह से इन्हें पसंद किया जाता है.
Apple 2024 MacBook Air with M3 chip | Price: Rs 1,54,900 |
HP Pavilion 14 Touchscreen 12Th Gen Laptop | Price: Rs 61,499 |
Lenovo ThinkPad E14 AMD Ryzen Laptop | Price: Rs 50,500 |
Dell Inspiron 15 3535 Laptop Portable | Price: Rs 29,990 |
Acer Swift Go 14 Premium Laptop | Price: Rs 50,990 |
1. Apple 2024 MacBook Air with M3 chip
एप्पल लैपटॉप की बात ही अलग होती है. M3 चिपसेट के साथ सुपरचार्ज्ड यह लैपटॉप सुपर फास्ट फंक्शनिंग स्पीड देता है. प्रोफेशनल वर्क और प्ले स्टेशन के लिए यह बहुत अच्छा लैपटॉप है. पोर्टेबल डिजाइन के इस लैपटॉप में आपको 8 कोर का पावरफुल सीपीयू और 10 कोर का जीपीयू मिलता है. लाइटवेट डिजाइन का यह लैपटॉप Best Laptops For Students है.
इसपर हैवी एप्लिकेशन स्मूदली रन कर सकते हैं. लैपटॉप की बैटरी लाइफ 18 घंटे की है. सिंगल चार्ज में इसपर आप पूरे दिन काम कर सकते हैं. यह 15.3 इंच स्क्रीन साइज का लैपटॉप है. लिक्विड डिस्प्ले रेटिना वाले इस डिस्प्ले पर आपको 1 बिलियन कलर ऑप्शन मिलेगा. Apple 2024 MacBook Air with M3 chip Price: Rs 1,54,900
2. HP Pavilion 14 Touchscreen 12Th Gen Laptop
एचपी पवेलियन 14 के इस लैपटॉप के साथ अल्टीमेट प्रोसेसिंग स्पीड को एक्सपीरिएंस करिए और इसपर दबाकर गेमिंग करिए. जी हां, हैवी सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए यह बहुत अच्छा लैपटॉप है. 12th जेनरेशन के इस लैपटॉप में आपको इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर मिलेगा. इसकी स्क्रीन साइज 14 इंच है. यह Top Rated Laptops फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी ऑफर करता है.
इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. शानदार परफॉर्मेंस और पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें इंटेल आइरिस X ग्राफिक्स है. यह लैपटॉप फिंगरप्रिंट सेंसर से अनलॉक होता है. इसमें बैकलीट की बोर्ड है. HP Pavilion 14 Touchscreen 12Th Gen Laptop Price: Rs 61,499
3. Lenovo ThinkPad E14 AMD Ryzen Laptop
मजबूत बिल्ड क्वालिटी वाला लैपटॉप लेना चाहते हैं, जिसे आप लंबे समय तक यूज कर सकें, तो लेनोवो का यह थिंकपैड सीरीज का लैपटॉप ले सकतेे हैं. इस लैपटॉप की स्क्रीन साइज 14 इंच है और यह 300 निट्स की पिक ब्राइटनेस देता है. एएमडी रायजेन 5 प्रोसेसर पर यह काम करता है. कोडिंग और प्रोग्रामिंग करने वालों के लिए यह लैपटॉप Best Laptops For Students है.
थिन और लाइटवेट डिजाइन के इस लैपटॉप की स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. विंडोज 11 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह काम करता है. इसमें एएमडी रेडियॉन ग्राफिक्स है. Lenovo ThinkPad E14 AMD Ryzen Laptop Price: Rs 50,500
यह भी पढ़ें: CCTV Camera With 2 Way Audio से रखें घर के हर एक कोने पर नजर
4. Dell Inspiron 15 3535 Laptop Portable
लेटेस्ट एएमडी प्रोसेसर के साथ आ रहा डेल का यह लैपटॉप लॉन्ग बैटरी लाइफ वाले लोगों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. लाइटवेट और पोर्टेबल डिजाइन के इस लैपटॉप में आपको ईजी कैरी ऑप्शन मिलेगा. प्रोफेशनल क्रिएटिव्स और स्टूडेंट्स इस लैपटॉप को ले सकते हैं. Which Generation Laptop Is Best In 2024 अगर अब भी यह सवाल आपके मन में है, तो AMD Ryzen 3 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस लैपटॉप को देखिए.
इसके 15.6 इंच के डिस्प्ले पर फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी मिलती है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम है. सीरीयस प्रोडक्टिविटी और मल्टीटास्किंग के लिए आप यह लैपटॉप ले सकते हैं. Dell Inspiron 15 3535 Laptop Portable Price: Rs 29,990
5. Acer Swift Go 14 Premium Laptop
यह एसर का प्रीमियम डिजाइन का लैपटॉप है, जो एएमडी रायजेन 5 प्रोसेसर पर काम करता है. लेटेस्ट जेनरेशन के इस लैपटॉप में आपको कई सारे एडवांस फीचर्स मिलेंगे. हाई ब्राइटनेस के साथ इसपर आप कम रोशनी में भी काम कर सकते है. इसकी पिक ब्राइटनेस 300 निट्स की है. 14 इंच के इस Top Rated Laptops में आपको 4.5 गीगाहर्ट्ज की मैक्सिमम स्पीड मिलेगी.
यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कंफर्टेबल व्यूइंग एंगल के साथ इसपर आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलती है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. इसका साउंड आउटपुट भी दमदार है. Acer Swift Go 14 Premium Laptop Price: Rs 50,990
Which Generation Laptop Is Best In 2024 में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।