/newsnation/media/media_files/2025/01/06/9vOT7suAHMJlk955XKyq.jpg)
Which Brand Is Best For Laptops
Which Brand Is best for laptops: आजकल के जमाने में लैपटॉप लेना एक भारी काम हो गया है. मार्केट में इतने सारे ऑप्शन मौजूद हैं कि समझ ही नहीं आता कौन-सा लैपटॉप लेना सही रहेगा. हर साल कई नए मॉडल के लैपटॉप आते हैं. बड़ी कंपनियां जहां हाई फीचर्स वाले लैपटॉप लॉन्च करती है. वहीं, छोटी कंपनियां बजट फ्रेंडली लैपटॉप पेश करती है. टेक जगत में यूजर्स के सभी जरूरतों के हिसाब से लैपटॉप मौजूद हैं. ऐसे में आपको तय करना है कि आपके काम के लिए कौन-से ब्रांड का लैपटॉप सबसे उचित रहेगा. यहां हम हाई परफॉर्मेंस और अच्छी रेटिंग वाले लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं.
इस दमदार ऑफर ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड! Amazon Sale 2025 से 71% डिस्काउंट में घर लाएं हैवी कैपेसिटी वाले Power Bank
Which Brand Is Best For Laptops जो आपके इंटरनेट वर्क को बनाए एकदम आसान
इस लिस्ट में एप्पल, आसुस, डेल, एचपी जैसे बेहतरीन ब्रांड के लैपटॉप शामिल हैं. अगर आपको वीडियो एडिटिंग, प्रोग्रामिंग, कोडिंग जैसे हैवी सॉफ्टवेयर वाले काम करने हैं, तो आप एप्पल का मैकबुक ले सकते हैं. बजट फ्रेंडली रेंज वाले लोगों को लिए आसुस का लैपटॉप सूटेबल है. ऑफिस वर्क और प्रोफेशनल लोगों के लिए डेल का लैपटॉप उपयुक्त माना जाता है. इस ब्रांड का लैपटॉप Best Laptops For Students भी माना जाता है. वहीं, अगर आपको अपने लैपटॉप में अच्छी आफ्टर सेल सर्विस चाहिए, तो एचपी का लैपटॉप ले सकते हैं. इन सभी लैपटॉप में आपको हैवी टास्क के लिए स्मूद परफॉर्मेंस मिलेगी.
Apple MacBook Air Laptop Space Grey | Price: Rs 69,990 |
Lenovo V14 G3 Intel Core i5 Laptop | Price: Rs 37,989 |
HP 15 13th Gen i5 FHD Laptop | Price: Rs 54,990 |
Dell Inspiron 15 3535 Laptop Lightweight | Price: Rs 29,990 |
ASUS Vivobook 16X Gaming Laptop FHD | Price: Rs 70,990 |
1. Apple MacBook Air Laptop Space Grey
Best Laptop Brands की लिस्ट में यह लैपटॉप नंबर 1 पर काबिज है. पूरे दिन की बैटरी लाइफ चाहिए हो, तो एप्पल का मैकबुक एयर लैपटॉप लीजिए. 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ यह लैपटॉप पहले से अधिक अच्छी परफॉर्मेंस देता है. प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग से लेकर एक्शन से भरपूर गेमिंग तक आप इसपर आराम से कर सकते हैं.
एप्पल एम1 चिप में 8-कोर सीपीयू है जो पिछली जेनरेशन के लैपटॉप की तुलना में 3.5 गुना फास्ट परफॉर्मेंस देता है. इसकी एनर्जी कंजप्शन कम है. इसमें 8GB की सुपरफास्ट मेमोरी लगी है, जो पूरे सिस्टम को तेज और रिस्पॉन्सिव बनाती है. इसका मतलब है कि यह मेमोरी-हॉगिंग, मल्टीटैब ब्राउजिंग और एक बड़े ग्राफिक फाइल को जल्दी और आसानी से खोलने के लिए सूटेबल है. Apple MacBook Air Laptop Space Grey Price: Rs 69,990
2. Lenovo V14 G3 Intel Core i5 Laptop
केवल 1.6 किलोग्राम वजन का यह लैपटॉप उनलोगों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है, जो अक्सर ऑफिसियल मीटिंग्स पर आउटडोर लोकेशन पर जाते वक्त हैं. पोर्टेबल डिजाइन का यह लैपटॉप स्लीक डिजाइन में आता है और आसानी से आपके बैग में फिट हो जाता है. इस Best Laptops For Students को मोबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है. 12th जेनरेशन के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर से लैस, इस लैपटॉप में आपको स्मूद और एफिशिएंट मल्टीटास्किंग मिलेगी.
8 जीबी डीडीआर4 रैम मैमोरी की मदद से इसमें आपको सीमलेस ऑपरेशन कर सकते हैं. चाहे आप हैवी एप्लिकेशन पर काम कर रहे हों या बस इंटरनेट ब्राउज कर रहे हों, यह लैपटॉप अच्छी फंक्शनिंग स्पीड देता है. इसकी स्क्रीन साइज 14 इंच है. Lenovo V14 G3 Intel Core i5 Laptop Price: Rs 37,989
3. HP 15 13th Gen i5 FHD Laptop
अगर आपको हाई एफिशिएंट और फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड वाला लैपटॉप चाहिए, तो एचपी का यह लैपटॉप देख सकते हैं. इस लैपटॉप में आपको पावरफुल परफॉर्मेंस मिलती है. इसके 12 थ्रेड्स और 12MB L3 कैश स्मूथ मल्टीटास्किंग और फास्ट रिस्पॉन्स टाइम देते हैं. इंटेल आईरिस एक्सई ग्राफिक्स के साथ इस Best Laptop Brands पर डायनेमिक विज़ुअल्स को एक्सपीरिएंस किया जा सकता है.
इस लैपटॉप में आपको हाई रिजॉल्यूशन वीडियो प्लेबैक, फास्ट गेमिंग एक्सपीरिएंस और टॉप लेवल की ग्राफिक क्रिएटिविटी की सुविधा मिलेगी. 16GB की रैम मैमोरी की मदद से आप इसपर आसानी से काम कर सकते हैं. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 512GB रोम की है. HP 15 13th Gen i5 FHD Laptop Price: Rs 54,990
यह भी पढ़ें: Which Is Best LG Or Sony TV लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और रीयलिस्टिक ग्राफ़िक्स के दम पर कौन-सा ब्रांड निकला आगे
4. Dell Inspiron 15 3535 Laptop Lightweight
डेल का यह लैपटॉप स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए परफेक्ट है. 1.67 किलो के इस लैपटॉप को आप आसानी से कैरी कर सकते हैं. यह लाइटवेट और पोर्टेबल डिजाइन का लैपटॉप है. इसमें पावरफुल परफॉर्मेंस मिलती है. AMD Ryzen 3 प्रोसेसर इस लैपटॉप में अच्छी स्पीड देता है. 6MB कैश और 4 कोर थ्रेड के साथ इस लैपटॉप पर आप सीरीयस प्रोडक्टिविटी और मल्टीटास्किंग कर सकते हैं.
इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 512जीबी की है. 15.6 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले पर आप क्रिस्टल क्लीयर विजुअल क्वालिटी एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इसकी हाई रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज की है. लैपटॉप में मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन है. Dell Inspiron 15 3535 Laptop Lightweight Price: Rs 29,990
5. ASUS Vivobook 16X Gaming Laptop FHD
ऑफिस का काम और पढ़ाई के साथ-साथ गेमिंग के लिए एक हाई स्पीड वाला लैपटॉप चाहिए, तो आसुस का यह लैपटॉप ले सकते हैं. यह लैपटॉप गेमिंग के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसकी स्क्रीन साइज 16 इंच की है. इस Best Laptops For Students पर आप फुलएचडी विजुअल क्वालिटी एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर पर आपको अच्छी स्पीड मिलती है.
इसकी पिक ब्राइटनेस 300 निट्स की है और यह लैपटॉप 144 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट के साथ काम करता है. इस लैपटॉप में 50WHr की बैटरी लगी है. फास्ट चार्जिंग को यह लैपटॉप सपोर्ट करता है. ASUS Vivobook 16X Gaming Laptop FHD Price: Rs 70,990
Which Brand Is Best For Laptops में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।