WhatsApp ने नया वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर किया पेश, जानें कैसे करता है काम

WhatsApp लगातार अलग-अलग फीचर पेश कर रहा है. इस दौरान आप किसी के भी वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में पढ़ सकते हैं. यह फीचर 5 भाषाओं में पेश किया गया है.

author-image
Garima Singh
New Update
WhatsApp New Feature

WhatsApp voice note transcript

WhatsApp voice note transcript : अब WhatsApp यूजर्स को ऑडियो और वॉइस मैसेजेस का लिखा हुआ फीचर देखने को मिल रहा है. यह फीचर यूजर्स को प्रोवाइट वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब करने की सुविधा पेश करता है. खासकर भारतीय यूजर्स के लिए, इस फीचर के जरिए से वॉइस नोट्स को हिंदी या अन्य भाषाओं में भी ट्रांसलेट किया जा सकेगा.

Advertisment

बता दें कि मौजूदा समय में, यह फीचर केवल Android यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया  गया है और iOS यूजर्स के लिए यह आने में समय लग सकता है. अगर आपको अभी तक यह फीचर नहीं मिला है, तो आपको अगली अपडेट के साथ यह मिल जाएगा, क्योंकि यह फीचर धीरे-धीरे सभी Android यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. वहीं लेटेस्ट फीचर्स तक पहुंच प्राप्त करने के लिए आपको अपने ऐप को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए.

WhatsApp वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्ट कैसे करें यूज, जानें यहां

नई वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर चैट्स में मौजूद है और इसे WhatsApp सेटिंग्स के जरिए से एक्सेस किया जा सकता है. इस फीचर को पांच भाषाओं के सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, जिसमें अंग्रेजी, स्पैनिश, पुर्तगाली, रूसी, और हिंदी शामिल है. इसका यूज करने के लिए किसी बाहरी एप्लिकेशन की जरूरत नहीं है.

WhatsApp पर सपोर्ट करने के लिए स्टेप 

1 - सबसे पहले WhatsApp  खोले और Settings पर जाएं.

2 - अब Chats के सेक्शन में जाएं.

3 - यहां पर वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर के लिए एक टॉगल बार दिखाई देगा.

4 - इसे एक्टिव करने के बाद, वॉइस नोट्स के नीचे एक ट्रांसक्राइब प्रॉम्प्ट दिखाई देगा.

5 - इस पर क्लिक करने से वॉइस नोट के नीचे ट्रांसक्राइब्ड वर्शन दिखाई देगा.

वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्शन का यूज कैसे करें

वॉइस मैसेज पाने के बाद, आपको इसे ट्रांसक्राइब करने का ऑप्शन मिलेगा. याद रखें कि इस ऑप्शन को सेटिंग्स में सपोर्ट करने के बाद ही यह दिखाई देगा. जब आप ट्रांसक्राइब ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे.

1 - सबसे पहले वॉइस नोट ट्रांसक्राइब करने के लिए क्लिक करें.

2 - अब एक फाइल डाउनलोड होगी.

3 - इसके बाद, वॉइस नोट के नीचे उसका टेक्स्ट वर्जन दिखाई देगा.

WhatsApp के मुताबिक, यह ट्रांसक्रिप्शन फीचर, जैसे कि मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है. ट्रांसक्रिप्शन फाइल भी निजी है और इसे किसी के साथ शेयर नहीं किया जा सकता है. कंपनी ने बताया कि इसे सेफ्टी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

 

WhatsApp New Feature tech news gadget news WhatsApp voice note transcript AI WhatsApp hindi tech news WhatsApp Gadget news in Hidni
      
Advertisment