Flipkart Big Bachat Days Sale: Vivo कंपनी ने 27 अगस्त को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G लॉन्च किया था. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 21,999 रुपये के शुरुआती कीमत में पेश किया था. अब कंपनी के इस स्मार्टफोन की पहली सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर शुरु हो गई है. यहां से आप इस फोन को कई बैंक ऑफर और डिस्काउंट के साथ कम कीमत में खरीद सकते है. कंपनी ने फोन में आपको Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर और 5500mAh की बड़ी बैटरी दी है. हम यहां अपको इस फोन की कीमत और इसके फीचर्स के विषय में बताने जा रहें है.
Vivo T3 Pro 5G की कीमत
Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपये कीमत में लिस्ट किया था. अब इस फोन की खरीद पर आपको 16% का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट ऑफर के बाद इस फोन की कीमत 24,999 रुपये रह जाती है. इसके साथ कंपनी फोन के खरीद पर बैंक ऑफर भी दे रही है. इसमें अगर आप Axis Bank, HDFC Bank, या SBI Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से फोन खरीदते है तो आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत मात्र 22,999 रुपये रह जाती है. इसके साथ फोन को आप 6 महीने की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते है.
यह भी पढ़ें: Motorola का Moto S50 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिल रहा जबरदस्त फीचर्स
Vivo T3 Pro 5G के फीचर्स
Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.77-Inch का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी इस फोन को Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन में LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 50MP के मेन कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दे रही है. वहीं, फोन में कंपनी सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दे रही है. पावर के लिए फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिल रही है. कनेक्टिविटी की बात करें तो कंपनी इसमें USB Type-C पोर्ट, 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4 और GPS का फीचर दे रही है.