Advertisment

Tecno POP 9 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे तगड़ें फीचर्स

Tecno कंपनी अपनी किफायती Tecno POP 9 सीरीज को जल्द लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन POP 9 4G और POP 9 5G पेश कर सकती है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को अलग-अलग सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Tecno POP 9 series

Tecno POP 9 series

Advertisment

Tecno कंपनी अपनी किफायती POP 9 सीरीज स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च कर सकती है. कंपनी के इस नाए सीरीज को Gizmochina ने IMEI डेटाबेस में देखा गया है. इस सीरीज में कंपनी दो नए स्मार्टफोन बाजार में पेश कर सकती है. इनको कंपनी POP 9 4G और POP 9 5G नाम से पेश करने जा रही है. कंपनी के ये दोनों स्मार्टफोन किफायती फोन मार्केट में आने वाले है. Tecno के POP 9 4G स्मार्टफोन को कंपनी संभवतः पिछले POP 8 वाले स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च कर सकती है. हम यहां आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बताने जा रहें है...

Tecno POP 9 5G के संभावित फीचर्स 

Tecno POP 9 5G स्मार्टफोन में आपको POP 8 से अलग फीचर्स मिलने वाले है. जबकी कंपनी Tecno POP 9 4G स्मार्टफोन में POP 8 वाले स्पेसिफिकेशन  दें सकती है. अभी कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नही दी है. अभी सिर्फ डिवाइस का मॉडल नंबर सामने आया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को अलग-अलग सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को अक्टूबर महीने में लॉन्च कर सकती है. इससे पहले कंपनी POP 8 सीरीज को लॉन्च किया था. 

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 5G सीरीज के स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, यहां देखें संभावित फीचर्स

Tecno POP 8 के फीचर्स 

Tecno POP 8 स्मार्टफोन में कंपनी  Unisoc T606 चिपसेट प्रोसेसर ऑफर कर रही है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 4GB तक रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन दिया था. पावर के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दें रही है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने  Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस किया है.

Tecno Smartphone smartphone Tecno Mobile
Advertisment
Advertisment
Advertisment