Spy Camera For Home से क्राइम और करप्शन का कर दें भांडाफोड़, घर की भी सुरक्षा को बना दें अभेद्य

Spy Camera For Home: अगर आप घर की सुरक्षा के लिए एक बेस्ट स्पाई कैमरा खोज रहे है, तो आप इस आर्टिकल को देख सकते है. ये कैमरा बिना किसी को पता चले वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Spy Camera For Home

Spy Camera For Home

Spy Camera For Home: अगर आपको भी अपने घर के अंदर किसी की जासूसी करनी है और इसके लिए आप एक कोई स्पाई कैमरा खोज रहे है तो आप सही जगह आ गए है. यहां हमने आपके घर की सुरक्षा के लिए बढ़िया टॉप ब्रांड वाले स्पाई कैमरा लेकर आए है. इन स्पाई कैमरों का लुक और डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है. जिससे यह बिना किसी को पता चले भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इन छोटे कैमरों की मदद से आप क्राइम और करप्शन का भांडाफोड़ कर सकते है. वहीं अगर ये कैमरे गलत हाथों में लग जाए तो यह दुसरों के लिए खतरा बन सकते है. इन कैमरों की मदद से आप निगरानी भी कर सकते है. अभी इनको आप Amazon Top Deals से कम कीमत में घर बैठे मंगा सकते है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: हो गया हाई स्पीड इंटरनेट का इंतजाम! Amazon Sale Offers से 52% डिस्काउंट में अभी घर लाएं Wifi Routers

Spy Camera For Home में क्या होता है खास?

यहां मिलने वाले लेटेस्ट सिक्यूरिटी कैमरे वाई-फाई पर काम करते हैं और इसको आप हॉट-स्पॉट से भी कनेक्ट कर सकते है. इन कैमरों की मदद से आप अपने मोबाइल पर हर उस एक्टिविटी को देख सकते हैं जो कि कैमरों के सामने होती है. यह एक हिडन स्पाई कैमरा होता है. जिससे आप चुपके से घर की निगरानी रख सकते हैं. इन कैमरों का लुक और डिजाइन भी कॉम्पैक्ट और काफी छोटा होता है. ये कैमरा हाई रिजॉल्यूशन के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं. जिससे इसमें आप हर डिटेल चेक कर सकते हैं. इनको आप अपने घर या ऑफिस में स्पाई के लिए ले सकते है. यहां हम आपके लिए 5 बढ़िया स्पाई कैमरा की लिस्ट लाए हैं, जिनको आप यहां से अपने जरूरत के अनुसार खरीद सकते है. 

1. BOVTY 1080P Mini Spy Camera 

BOVTY ब्रांड का यह कैमरा 1080P के साथ आने वाला मिनी स्पाई कैमरा है. यह Hidden Cameras For Home लो लाइट में भी सभी वीडियो रिकार्ड कर सकता है. यह एक पोर्टेबल सिक्योरिटी कैमरा है. इसको आप आराम से अपने घर या ऑफिस में लगा सकते है. इस कैमरे से आप ऑडियो और वीडियो दोनों रिकॉर्ड कर सकते है.

BOVTY 1080P Mini Spy Camera 

यहां देखें

ब्लैक कलर में आने वाला यह एक हिडन कैमरा है. अमेजन पर इसको बेस्ट सेलर का टैग मिला हुआ है. पिछले महीने इस कैमरे को 500+ लोगों ने खरीदा है. इस कैमरे में आपको नाइट विज़न और मोशन डिटेक्शन फीचर भी मिल जाता है. यह बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी के साथ आ रहा है.  BOVTY 1080P Mini Spy Camera Price: 989 Rs

2. IFITech IFIADPTCAM 1080P USB Charger Type Hidden Camera

IFITech IFIADPTCAM 1080पी यूएसबी चार्जर जैसा मिनी स्पाई कैमरा है. इसको आप होम सिक्योरिटी स्पाई कैमरा के तौर पर यूज कर सकते है. इस Hidden Spy Camera में आप 128GB तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते है. इसमें आपको WiFi और कोई लाइव व्यू नहीं मिलता है.

IFITech IFIADPTCAM 1080P USB Charger Type Hidden Camera

यहां देखें

यह कैमरा अपने 70° व्यूइंग एंगल का उपयोग करके गति का पता लगाता है और साथ ही HD वीडियो रिकॉर्ड करता है. इसमें रिकॉर्ड वीडियो को आप USB केबल या कार्ड रीडर का उपयोग करके कंप्यूटर पर देखा जा सकता है. यह कैमरा 1080 पी एचडी वीडियो रिकॉर्ड करता है. इसमें आपको दो रिकॉर्डिंग मोड मिल जाता है. IFITech IFIADPTCAM 1080P USB Charger Type Hidden Camera Price: 1,295 Rs

3. NHS WiFi Spy Camera Hidden for Home Outdoor

एनएचएस ब्रांड का यह एक वाईफाई के साथ आने वाला जासूसी कैमरा है. इस Hidden Cameras For Home को आप घर के किसी कोने में छिपा कर लगा सकते है. इसको आप आउटडोर में भी यूज कर सकते है. यह हाई एचडी फोकस कैमरा चुंबक के साथ आ रहा है. इस कैमरे से आप लाइव स्ट्रीम कर सकते है.

NHS WiFi Spy Camera Hidden for Home Outdoor

यहां देखें

यह कैमरा नाइट विजन फीचर के साथ आ रहा है. इस आईपी वायरलेस कैमरे की मदद से आप 1080पी ऑडियो वीडियो रिकार्ड कर सकते है. इसको आप अपने घर और ऑफिस में सुरक्षा के लिए छिपा कर लगा सकते है. यह मिनी कैमरा वाई-फाई के बिना भी रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें आप एसडी कार्ड भी लगा सकते है. NHS WiFi Spy Camera Hidden for Home Outdoor Price: 629 Rs

यह भी पढ़ें: Best Sandwich Toaster Price: एक झटके में बना लो टेस्टी, हेल्दी और क्रंची सैंडविच, कीमत देख ग्राहकों की लग जाएगी लाइन

4. TECHNOVIEW 1080P Mini Spy Camera

टेक्नोव्यू का यह कैमरा 1080पी फुल एचडी और 90 डिग्री वाइड-एंगल के साथ आ रहा है. इस जासूसी कैमरे में आप 16/32GB एसडी कार्ड लगा सकते है. यह Spy Camera For Home एक लो लाइट विज़न स्पाई कैमरा हैं. इसकी मदद से आप कम रोशनी में भी HD रिज़ॉल्यूशन वाला वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

TECHNOVIEW 1080P Mini Spy Camera

यहां देखें

इसमें लेंस के चारों ओर छह लो-लाइट इंडिकेटर हैं, जो रात में भी उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो रिकॉर्ड करते है. इसको एक बार फुल चार्ज करने पर आप नियमित रिकॉर्डिंग मोड में 90 मिनट के लिए इस्तेमाल कर सकते है. यह एक छोटा और हल्का कैमरा है. TECHNOVIEW 1080P Mini Spy Camera Price: 999 Rs

5. GuardWell Wi-Fi 128 gb Support HD 1080p flaxible Mini Camera

गार्डवेल वाई-फाई कैमरा 128 जीबी एचडी कार्ड को सपोर्ट करता है. इस फ्लेक्सिबल मिनी कैमरा से आप 1080पी एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है. यह एक 360 डिग्री व्यू डिटेक्शन अलार्म सिक्योरिटी यूएसबी सीसीटीवी पैसिव नाइट विजन कैमरा है. इस Hidden Spy Camera को आप वी380 प्रो ऑडियो वीडियो कैमरा कह सकते है.

 GuardWell Wi-Fi 128 gb Support HD 1080p flaxible Mini Camera

यहां देखें

अमेजन पर इसको यूजर्स ने 5.0 की रेटिंग दी है. इस छोटे से कैमरे की मदद से आप घर की सुरक्षा कर सकते है. यह एक USB पोर्टेबल वाईफ़ाई कैमरा है. इसको आराम से किसी भी स्थान पर ले जाया जा सकता है और दिन में 24 घंटे स्वचालित रूप से रिकॉर्ड किया जा सकता है. GuardWell Wi-Fi 128 gb Support HD 1080p flaxible Mini Camera Price: 1,299 Rs

Spy Camera For Home में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Hidden Cameras Camera Hidden Secret Camera Home Cameras Hidden Hidden Spy Camera Hidden Cameras For Home Spy Camera For Home Best Secret Camera Top Spy Camera Best Spy Camera Spy Cameras
      
Advertisment