New Update
/newsnation/media/media_files/g035DqlUAWhBxlQ5sZCZ.png)
X banned In brazil
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
X banned In brazil
Social Media Platform X banned In brazil: टेस्ला कंपनी के CEO और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क को ब्राजील से एक बड़ा झटका लगा है. ब्राजील में सुप्रीम कोर्ट के जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के अपने देश से बैन कर दिया है. यह बैन अब पूरे देश में लागू हो चुका है. जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने X पर बैन लगाने वाले अपने ऑर्डर में लिखा है कि इस प्लेटफॉर्म को यूज करने वाले लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ VPN के जरिए X यूज करने वाले यूजर्स पर भी हर दिन 8874 डॉलर का फइन लगाया जाएगा. इसके साथ साथ कोर्ट ने कहा कि X पर लगा यह बैन तब तक जारी रहेगा जब तक वह सभी आदेशों का पालन नही करते है, और उन पर लगा जुर्माना नहीं भरते है.
दरअसल, अप्रैल महीने से एलन मस्क और ब्राजील के बीच एक विवाद चल रहा था. इसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगा था. एक्स के साथ गलत इन्फर्मेशन फैलाने वाले मामले में कुछ और अकाउंट्स पर कोर्ट ने कार्रवाई की थी. जिसमें इसी वर्ष ब्राजील की अदालत ने कई सोशल मीडिया अकाअंट को बैन कर दिया था. और मस्क को जज मोरेज ने कंपनी का एक नया लीगल रिप्रेजेंटेटिव ब्राजील में अपॉइंट करने के लिए कहा था. लेकिन उस वक्त मस्क ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया. और अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने कहा कि फ्री स्पीच किसी भी लोकतंत्र का आधार है. इसके बाद मस्क ने कहा था कि ब्राजील की जनता ने जजो को नहीं चुना है और वो राजनीतिक दबाव में आकर इसे बर्बाद कर रहें है.
ब्राजील में सुप्रीम कोर्ट के जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने ऐपल और गूगल को ऑनलाइन स्टोर्स से X को ब्लॉक करने के लिए 5 दिन का समय दिया था. इसके साथ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को भी X ब्लॉक करने के लिए 5 दिन का टाइम दिया गया है. मोरेस ने अपने फैसले में लिखा कि एक्स ब्राजील के सोशल नेटवर्क में पूरी तरह से गैरकानूनी माहौल बनाने में मदद कर रहा है और इसमें 2024 के स्थानीय चुनाव भी शामिल रहा हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी ने बार-बार और जानबूझकर कोर्ट के ऑर्डर का अपमान किया है. इसके लिए हमने देश में इस प्लेटफॉर्म को बैन करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: News Nation Tech News: टेक कि लेटेस्ट खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इस सब घटनाक्रम के बाद ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज ने बुधवार की रात को एलन मस्क के चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक्स ब्राजील में अपना एक प्रतिनिधि नहीं नामित करते और कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करते है, तो देश में एक्स को बैन कर दिया जाएंगा. कोर्ट ने इसके लिए 24 घंटे का समय दिया था. कोर्ट के अदेश का पलन न होने पर जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने एक्स पर बैन लगा दिया. हांलाकि एलन मस्क ने ब्राजील में अपना संचालन कर्मचारियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए बैन से पहले ही बंद करने की घोषणा कर दी थी. इस दौरान मस्क ने ब्राजील के एक जज पर आरेप लगाते हुए कहा था कि ब्राजीलियाई जज ने उसके एक कानूनी प्रतिनिधि को प्लेटफार्म से कुछ कंटेंट हटाने के कानूनी आदेशों का पालन नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी दी थी.