Samsung जल्द लॉन्च करेगा अपना नया प्रोडक्ट, Apple Vision प्रो जैसा होगा

Samsung अपना नया हेडसेट लॉन्च करने जा रहा है. इस हेडसेट के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है. लेकिन इसे Apple Vision Pro के जैसे लॉन्च किया जा सकता है.

Samsung अपना नया हेडसेट लॉन्च करने जा रहा है. इस हेडसेट के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है. लेकिन इसे Apple Vision Pro के जैसे लॉन्च किया जा सकता है.

author-image
Garima Singh
New Update
Samsung is launching a new VR

Samsung is launching a new VR

Samsung एक नए VR (वर्चुअल रियलिटी) हेडसेट पर काम कर रहा है, जिसका नाम अभी तक सामने नहीं आया है. यह हेडसेट Meta Quest लाइनअप और Apple Vision Pro जैसे डिवाइसेस को टक्कर देने के लिए तैयार किया जा रहा है. लिस्टिंग से सैमसंग हेडसेट की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होता है और यह संकेत मिलता है कि डिवाइस लॉन्च के करीब पहुंच रहा है.

Advertisment

Samsung VR हेडसेट गीकबेंच लिस्टिंग

लिस्टिंग से पता चलता है कि यह डिवाइस Android 14 पर चलता है और इसमें एक हेक्सा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी बेस क्लॉक स्पीड 2.36 GHz है. देखने में ऐसा लगता है कि यह प्रोसेसर Snapdragon XR2+ Gen 2 SoC हो सकता है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इसमें 4 + 2 परफॉर्मेंस कोर हैं, जिनकी फ्रीक्वेंसी 2.4 GHz तक है, और इसमें Adreno 740 GPU शामिल है.

इस डिवाइस में 16GB RAM

इससे पहले जाने-माने टिपस्टर Roland Quandt ने खुलासा किया था कि सैमसंग VR हेडसेट का मॉडल नंबर SM-I130 हो सकता है. वहीं, कुछ अटकलें हैं कि VR हेडसेट का मॉडल नंबर SM-I610 हो सकता है और SM-I130 इसके कंट्रोलर का मॉडल नंबर हो सकता है. हालांकि, इस संदर्भ में यह अटकलें सही नहीं लगतीं, क्योंकि Geekbench लिस्टिंग में बताया गया है कि डिवाइस में 16GB RAM है. एक कंट्रोलर को इतनी ज्यादा मेमोरी की जरूरत नहीं होगी.

यह डिवाइस Apple Vision Pro Personas की तरह वर्चुअल अवतार दिखा सकता है, जो कॉल पर अन्य यूजर्स को दिखाया जा सकता है. सैमसंग को हेडसेट में कई सेंसर्स का यूज करना पड़ सकता है जो आसपास की जानकारी इकट्ठा करेंगे. यह हेडसेट अन्य सैमसंग प्रोडक्टो जैसे वायरलेस हेडफोन्स और स्मार्टवॉच के साथ काम कर सकता है.

यह हेडसेट हार्ट रेट और कैलोरीज़ की निगरानी कर सकता है, जो वर्कआउट और एक्सरसाइज के लिए हेल्थ प्रोफाइल बनाने में मदद कर सकता है. इसमें एक्सेलेरोमीटर, जाइरोस्कोप, कैमरा मॉड्यूल और इन्फ्रारेड सेंसर्स जैसे बुनियादी सेंसर्स शामिल हो सकते हैं. यह यूजर्स की स्थिति और मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए उपयोग किया जा सकता है. इसके साथ ही, इसमें एक बिल्ट-इन नेविगेशन सिस्टम भी हो सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Wi-Fi और Bluetooth सपोर्ट भी हो सकता है.

tech news samsung gadget news Gadget news in Hidni hindi tech news Apple Vision Samsung VR
      
Advertisment