Samsung ने गेमिंग को बेहतर बनाने के लिए Odyssey 3D किया पेश

Samsung गेमिंग को बेहतरीन बनाने के लिए Odyssey 3D को लॉन्च कर दिया है. सैमसंग ने अपने तीन मॉडलों लॉन्च किए हैं, जिसमें Odyssey G6, G8, और G9 सीरीज शामिल हैं. अब यूजर्स के लिए 3D कंटेंट देखना आसान हो जाता है.

Samsung गेमिंग को बेहतरीन बनाने के लिए Odyssey 3D को लॉन्च कर दिया है. सैमसंग ने अपने तीन मॉडलों लॉन्च किए हैं, जिसमें Odyssey G6, G8, और G9 सीरीज शामिल हैं. अब यूजर्स के लिए 3D कंटेंट देखना आसान हो जाता है.

author-image
Garima Singh
New Update
Samsung Odyssey 3D

Samsung Odyssey 3D

Samsung Odyssey 3D : सैमसंग ने गेमिंग मॉनिटर्स में अपनी लेटेस्ट इनोवेशन, Odyssey 3D, को Gamescom 2024 में बुधवार को पेश किया. यह इवेंट कोलोन, जर्मनी में हुआ, जहां सैमसंग ने Odyssey G6, G8, और G9 सीरीज के नए मॉडलों को लॉन्च किया. Samsung Odyssey 3D की प्रमुख विशेषता यह है कि यह एक अलग-अलग तरह के लेंस का यूूज करके 2D कंटेंट को 3D इमेज में बदल सकता है, जिससे 3D चश्मे की  जरूरत अब खत्म हो जाती है.

Advertisment

यह इनोवेशन इमर्सिव गेमिंग अनुभवों में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे यूजर्स को सीधे अपने मॉनिटर पर 3D विजुअल्स का आनंद लेने का अवसर मिलता है, बिना किसी डिवाइस की परेशानी के. Odyssey 3D, सैमसंग की डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की सीमाओं को आगे बढ़ाने और गेमिंग अनुभव को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए किया गया है.

Samsung Odyssey 3D स्पेसिफिकेशन

Samsung Odyssey 3D गेमिंग मॉनिटर दो स्क्रीन साइज में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 27-इंच और 37-इंच शामिल है. यह मॉनिटर 4K तक के मैक्सिमम रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है और 165Hz तक का रिफ्रेश रेट प्रोवाइठ करता है.

इस मॉनिटर की विशेषता यह है कि यह 3D कंटेंट को बिना चश्मे के देखने की सुविधा देता है, जो Eye Tracking और View Mapping तकनीकों के यूज से संभव होता है. Eye Tracking फीचर एक बिल्ट-इन स्टीरियो कैमरा का यूज करके यूजर्स की आंखों की गतिविधियों को ट्रैक करता है, जबकि View Mapping इमेज को डायनामिक तरीके से समायोजित करता है, जिससे स्क्रीन पर सीधे एक इमर्सिव 3D अनुभव मिलता है.

सैमसंग यूजर्स को उनकी पसंद के मुताबिक 2D और 3D मोड्स के बीच आसानी से स्विच करने की सुविधा देता है. इस मॉनिटर की 3D क्षमताएं लाइट फील्ड डिस्प्ले (LFD) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होती हैं.

इसे गेमर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया, Samsung Odyssey 3D में 1ms ग्रे-टू-ग्रे (GTG) रिस्पॉन्स टाइम है और यह FreeSync प्रीमियम टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है, जिससे गेमप्ले स्मूथ और टियर-फ्री होता है.

कनेक्टिविटी के मामले में, यह मॉनिटर एक DisplayPort 1.4 और दो HDMI 2.1 पोर्ट्स  के साथ आता है, जिससे गेमिंग कंसोल और अन्य डिवाइसेस को कनेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिलते हैं. यूजर्स की सुविधा के लिए, इसमें हाइट एडजस्टमेंट स्टैंड (HAS) और टिल्ट कैपेबिलिटीज हैं, जो व्यक्तिगत आराम और देखने के कोणों के मुताबिक मॉनिटर की पोजिशनिंग को कस्टमाइज करने की सुविधा प्रदान करती हैं. कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

hindi news tech news samsung gadget news Gadget news in Hidni hindi tech news Samsung 3D Samsung Odyssey 3D
      
Advertisment