/newsnation/media/media_files/dU3M5JkeXvd4ioFIg6tb.png)
Samsung Galaxy F14 smartphone
Samsung Galaxy F14: साउथ कोरिया की बड़ी टेक कंपनी Samsung ने आज भारतीय मार्केट में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Samsung Galaxy F14 नाम से बजार में पेश किया है. फिलहाल कंपनी इस फोन को कम कीमत के साथ 4G वेरिएंट में लेकर आई है. Samsung Galaxy F14 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत कंपनी ने 8,999 रुपये तय की है. कंपनी अपने इस अफोर्डेबल स्मार्टफोन में कई सारे धांसू फीचर्स ऑफर कर रही है. इससे पहले Samsung ने Galaxy F15 के 5G वेरिएंट को मिड रेंज मार्केट में लॉन्च किया था.
Samsung Galaxy F14 की कीमत
Samsung Galaxy F14 स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन मूनलाइट सिल्वर और पेपरमिंट ग्रीन में लॉन्च किया है. इस फोन को कंपनी ने सिर्फ एक सिंगल वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है. जिसमें आपको 4GB की रैम के साथ 64GB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. कंपनी ने इस फोन की कीमत महज 8,999 रुपये तय की है. आप इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. कंपनी ने फोन को बिक्री के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon, Flipkart के साथ कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया है.
Samsung Galaxy F14 के फीचर्स
Samsung Galaxy F14 स्मार्टफोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 Inch का फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल रहा है. इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है. यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 पर काम करता है. कंपनी इस फोन में 4 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट देना का वादा कर रही है. कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ 2MP डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर कैमरा मिल रहा है. वहीं, इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी 13MP का फ्रंट कैमरा दे रही है. पावर के लिए इस फोन में आपको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल रही है. कनेक्टिविटी की बात करें तो कंपनी इस फोन में 4G LTE सपोर्ट के साथ डुअल सिम, Bluetooth 5.1, GPS और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दे रही है.