Realme P3 Pro भारत में अगले हफ्ते होगा लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगी 6000mAh की बैटरी

Realme P3 Pro: अगले हफ्ते भारत में Realme P3 Pro स्मार्टफोन एट्री करने जा रहा है. लॉन्च से पहले कंपनी ने नए फोन के बारे में कई तरह की डिटेल्स कन्फर्म कर दी है. इसमें आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलने वाली है.

Realme P3 Pro: अगले हफ्ते भारत में Realme P3 Pro स्मार्टफोन एट्री करने जा रहा है. लॉन्च से पहले कंपनी ने नए फोन के बारे में कई तरह की डिटेल्स कन्फर्म कर दी है. इसमें आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलने वाली है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Realme P3 Pro

Realme P3 Pro Photograph: (X.com)

Realme P3 Pro: Realme कंपनी अगले हफ्ते भारत में अपनी P3 सीरीज में नया स्मार्टफोन Realme P3 Pro लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इस फोन को लेकर कई तरह के डिटेल्स को कन्फर्म कर दिया है. कंपनी इस फोन को मिड-रेंज मार्केट में पेश करने वाली है. फोन में आपको  80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलने वाली है. तीन कलर वेरिएंट में आने वाला यह फोन आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मिलने वाला है. 

Advertisment

Realme P3 Pro की लॉन्च डेट

Realme P3 Pro स्मार्टफोन को कंपनी 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने जा रही है. इसमें आपको चार कलर ऑप्शन नेबुला ग्लो, गैलेक्सी पर्पल और सैटर्न ब्राउन मिलने वाला है. इस फोन को आप फ्लिपकार्ट के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते है. लॉन्च से पहले अपकमिंग फोन के बारे में कई तरह की डिटेल कन्फर्म हो चुकी है. यहां हम आपके उनकी जानकारी दे रहे है. अभी फोन की कीमत के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इसके Realme P2 Pro के सक्सेसर के तौर पर देखा जा रहा है, जिसके अनुसार इस फोन की शुरुआती कीमत 25000 रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Realme P3 Pro के स्पेसिफिकेशन

Realme P3 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.68 इंच का क्वाड-कर्व्ड एजफ्लो डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है. परफॉर्मेंस के लिए कंपनी इस फोन को Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें आपको 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने वाला है. फोन के कैमरा फीचर को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. पावर के लिए कंपनी फोन में आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh का बैटरी दे रही है. यह फोन केवल 24 मिनट में ही 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Best Camera Smartphones: इस वैलेंटाइन अपनों को गिफ्ट करें ये बेस्ट कैमरा वाले स्मार्टफोन्स, 30 हजार के अंदर बन जाएगी बात

FlipKart Realme available on flipkart Best Realme Mobile Phone Best Realme Realme P3 Pro
      
Advertisment