Realme भारत में 8,300mAh बैटरी के साथ अपना नया टैबलेट करने जा रहा है लॉन्च

Realme भारत में एक नया टैबलेट लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें Realme Pad 2 पर बेस्ड Realme Pad 2 Lite होगा. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2K डिस्प्ले दिया जा सकता है. कीमत भी कम होगी.

author-image
Garima Singh
New Update
Realme Pad 2 Lite

Realme Pad 2 Lite

Realme Pad 2 भारत में पिछले साल जून में लॉन्च हुआ था, जबकि इसका Wi-Fi वेरिएंट इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया. अब, ब्रांड भारत में Realme Pad 2 Lite लॉन्च कर रहा है. जैसा कि नाम से पता चलता है, यह Realme Pad 2 टैबलेट का एक हल्का और ज्यादा किफायती वर्जन होगा. लॉन्च की डेट के साथ, Realme ने Pad 2 Lite के डिजाइन और अन्य फीचर्स का भी खुलासा किया है. आइए Realme Pad 2 Lite के भारत लॉन्च के बारे में अब तक की जानकारी पर नजर डालते हैं.

Advertisment

Realme Pad 2 Lite लॉन्च डेट

Realme Pad 2 Lite भारत में 13 सितंबर को लॉन्च हो रहा है. लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा. Realme का कहना है कि यह एक डिजिटल प्रीमियर होगा, लेकिन यह खुलासा नहीं किया गया है कि कोई लाइवस्ट्रीम होगी या नहीं. नया Realme टैबलेट भारत में Flipkart और Realme India के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Realme Pad 2 Lite डिजाइन 

Realme Pad 2 Lite का डिजाइन काफी हद तक Realme Pad 2 जैसा है, जिसमें ड्यूल-टोन डिजाइन और पीछे की तरफ सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. यह टैबलेट लैवेंडर और डार्क ग्रे कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जैसा कि टीजर इमेज में देखा गया है.

Realme Pad 2 Lite में एक 2K Eye Comfort डिस्प्ले होगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. जबकि इसका रेजॉल्यूशन वही रहेगा, रिफ्रेश रेट कम होगा क्योंकि Realme Pad 2 में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट है.

Realme Pad 2 Lite बैटरी

Realme ने यह भी खुलासा किया है कि उसका नया टैबलेट 8,300mAh बैटरी के साथ आएगा. यह बैटरी क्षमता लगभग Realme Pad 2 के समान है, जिसमें केवल 60mAh का अंतर है. Realme Pad 2 Lite के बारे में अभी और डिटेल सामने नहीं आए हैं, लेकिन जल्द ही इसके बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है.

हमें यह जानकारी है कि Realme Pad 2 Lite की कीमत Realme Pad 2 से कम होगी, जिसकी कीमत 19,999 रुपये (LTE वेरिएंट) और 17,000 रुपये (Wi-Fi वेरिएंट) के लिए है. हालांकि, यह अभी तक इस बात का खुलासा नहीं है कि Realme Pad 2 Lite दोनों वेरिएंट्स (Wi-Fi और LTE) में खरादने के लिए उपलब्ध होगें या सिर्फ एक में.

latest tech news Realme Pad tech news gadget news Best Tablet Tablet Realme Pad 2 Lite hindi tech news News Nation Tech News Gadget news in Hidni
      
Advertisment