logo-image

Flipkart और Realme.com पर आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी Realme 3 Pro की पहली सेल

चीनी स्मार्टफोन रियलमी 3 प्रो (Realme 3 pro) की पहली सेल 29 अप्रैल यानि कि आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है. ग्राहक इस फोन को Flipkart और रियलमी की साइट realme.com/in. से खरीद सकते है.

Updated on: 29 Apr 2019, 09:56 AM

नई दिल्ली:

चीनी स्मार्टफोन रियलमी 3 प्रो (Realme 3 pro) की पहली सेल 29 अप्रैल यानि कि आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है. ग्राहक इस फोन को Flipkart और रियलमी की साइट realme.com/in. से खरीद सकते है. कंपनी ने इस फोन को बीते 23 अप्रैल को भारतीय बाजार में लांच किया था. जिसकी कीमत 13,999 रुपये (4जी रैम प्लस 64 जीबी रोम वेरिएंट) से शुरू होती है. इसके साथ ही उन्होंने किफायती फोन रियलमी सी2 ( Realme C2) (2 जीबी रैम प्लस 16 जीबी रोम वेरिएंट) 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लांच किया था. 15 मई को होनेवाली पहली सेल में रियलमी सी2 का 3 जीबी रैम प्लस 32 जीबी रोम वेरिएंट 7,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा.

1. Realme 3 pro के Specifications-

Memory- 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 256 GB

Display- 16.0 cm (6.3 inch)

Camera- 16MP + 5MP | 25MP Front Camera

Battery- 4045 mAh 

Processor- Qualcomm Snapdragon 710 Octa Core 2.2 GHz AIE Processor

Price- 13,999 

2. Realme C2  के Specifications-

Realme C2 में 6.1 इंच की HD+ ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन दी गई है. यह स्मार्टफोन दो वेरियंट (2GB रैम+16GB स्टोरेज और 3GB रैम+32GB स्टोरेज) में पेश किया गया है. 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है.वहीं, 3GB रैम+32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये होगी. फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है.

सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है जो AI फेशियल अनलॉक फीचर के साथ आता है. फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है. Realme C2 की पहली सेल 15 मई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और Realme.com पर होगी.