Advertisment

Amazon Sale: शानदार कैमरा फीचर्स वाले Poco X6 Neo 5G और Poco M6 5G अब 8,000 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध

Poco X6 Neo 5G और Poco M6 5G अब Amazon सेल में सबसे कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. इस सेल का फायदा आप उठाते हुए अपने बजट को कंट्रोल कर सकते हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
Poco X6 Neo 5G और Poco M6 5G

Poco X6 Neo 5G और Poco M6 5G

Advertisment

Amazon Great Freedom sale: इस सेल में यूजर्स अपने पसंदीदा गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर शानदार छूट पा सकते हैं. जी हां अमेजन इंडिया Poco X6 Neo 5G और Poco M6 5G पर नए डील्स पेश कर रहा है. आप इन फोन पर बेहतरीन ऑफर पा सकते हैं. इस सेल में आप रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहनों को कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं. पोको M6 5G के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 8,949 रुपये है, वहीं पोको X6 नियो 5G, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है, इसकी कीमत 12,484 रुपये है. चलिए जानते हैं स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में.

Poco M6 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Poco M6 5G मौजूदा समय में 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है, लेकिन चल रही छूट के बाद इस फोन की कीमत 8,949 रुपये हो जाती है. वहीं 3% छूट पाने वालें यूजर को कूपन कोड FQSMWNXZ लागू करना होगा.

इस लिंक पर क्लिक करें और ऑफर के बारे में जानें:

Poco M6 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको 6.58 इंच का FHD+ LCD, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है. ये 6GB रैम और 128GB (एक्सपेंडेबल) स्टोरेज के साथ आता है. इसमें आपको 50MP का प्राइमरी + 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा मिलता है. वहीं, फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. ये 5,000mAh, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ MIUI 14 पर Android 13 पर बेस्ड है.

Poco X6 Neo 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन

पोको X6 नियो 5G मौजूदा समय में 14,199 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है, लेकिन बैंक डिस्काउंट और 7% कूपन कोड TJUWYO7H के साथ इसे 12,484 में खरीदा जा सकता है. इसके साथ 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी पेश किया जा रहा है.  

इस लिंक पर क्लिक करें और ऑफर के बारे में जानें:

Poco X6 Neo 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको 6.67 इंच का AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है. ये 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो ये 64MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रा-वाइड + 2MP मैक्रो कैमरा के साथ 16MP फ्रंट कैमरे साथ आता है. इसमें आपको 5,000mAh, 67W फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिलती है. सॉफ्टवेयर Android 13 पर चलता है जिसके साथ MIUI 14 बेस्ड है.

इन स्मार्टफोन पर भी है सेल

इस सेल में पापुलर स्मार्टफोन, टैबलेट्स, और वियरेबल्स पर बड़े डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. आप iPhone 13, Xiaomi Pad 6, OnePlus स्मार्टफोन को भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, Amazon Basics की डील्स को भी इस फ्रीडम सेल के दौरान चेक कर सकते हैं.

smartphone tech news Smartphone Sale Amazon Sale Sale Amazon sale 2024 Poco M6 5G hindi tech news Poco X6 Neo 5G
Advertisment
Advertisment
Advertisment