Advertisment

Poco Pad 5G भारत में हुआ लॉन्च, कर सकते हैं बड़ी बचत, मिल रहे हैं बैंक ऑफर्स

Poco Pad 5G में आपको 10,000mAh की बैटरी दी जा रही है. इस फोन पर कई तरह के बैंक ऑफर दिए जा रहे हैं. इस टैबलेट को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसकी कीमत बैंक ऑफर के साथ कम हो जाती है.

author-image
Garima Singh
New Update
POCO Pad 5G

Poco Pad 5G

Advertisment

Poco Pad 5G : भारतीय मार्केट में Poco का पहला टैबलेट Poco Pad 5G बजट सेगमेंट के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह देश में Xiaomi और Redmi टैबलेट की सफलता के बाद आया है. पोको पैड 5G एक बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट है जिसमें 12.1 इंच की 120Hz स्क्रीन दी गई है. इसमें आपको स्नैपड्रैगन चिपसेट और 10,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. आइए टैबलेट की कीमत, ऑफर और पूरे स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं.

भारत में Poco Pad 5G की कीमत 

 Poco Pad 5G की कीमत की बात करें तो इसे दो वेरिएट में लॉन्च किया गया है. इसमें 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए 23,999 रुपये और 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. कलर की बात करें तो यह टैबलेट कोबाल्ट ब्लू और पिस्ता ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए मौजूद है.

पोको पैड 5G की पहली बिक्री 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे Flipkart के जरिए से की जाएगी. कंपनी SBI, HDFC और ICICI बैंक कार्डधारक को 3,000 रुपये तक की छूट पेश कर रहा है. पोको 1,000 रुपये का स्टूडेंट डिस्काउंट भी देगा.  ये ऑफर सेल के पहले दिन तक दिया जएगा. स्टूडेंट इस पैड पर बचत कर सकते हैं. ऑफर के साथ, डिवाइस को 19,999 रुपये और 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

 Poco Pad 5G के स्पेसिफिकेसन

पोको पैड 5G एक हाई-स्पेक टैबलेट है जिसे परफॉरमेंस और मल्टीमीडिया यूज के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 12.1-इंच IPS LCD, 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3, डॉल्बी विजन, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस दिए गए हैं. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 के साथ आता है. रैम की बात करें तो यह 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 तक स्टोरेज के साथ आता है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है. इसमें 10,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह हाइपरओएस के साथ एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है.

कैमरा की बात करें तो यह रियर पैनल के ऊपरी लेफ्ट हिस्से पर वर्टिकल रूप से सिंगल कैमरा के साथ आता है. Poco Pad 5G को धूल और पानी से बचाने के लिए IP52 रेटिंग दी गई है. इसमें आपको क्वाड-स्पीकर सपोर्ट के साछ दो माइक्रोफोन भी मिलते हैं.

smartphone tech news gadget news Best Tablet news Tablet POCO hindi tech news Gadget news in Hidni
Advertisment
Advertisment
Advertisment