logo-image

Oppo आज लॉन्च करेगा इन-स्क्रीन कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

चीनी मोबाइल निमार्ता ओपो आज यानि कि बुधवार को इन-स्क्रीन कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. कंपनी ने अपने इस नए फोन का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें फोन की फ्रंट फेस कैमरा हाउसिंग टेक्नोलोजी दिखाई गई है.

Updated on: 26 Jun 2019, 08:47 AM

नई दिल्ली:

चीनी मोबाइल निमार्ता ओपो आज यानि कि बुधवार को इन-स्क्रीन कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. कंपनी ने अपने इस नए फोन का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें फोन की फ्रंट फेस कैमरा हाउसिंग टेक्नोलोजी दिखाई गई है. कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को MWC शंघाई में लॉन्च करेगी. वहीं बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसे ओप्पो फाइंड Y (Oppo Find Y)का नाम दिया है. हालांकि अभी कंपनी ने इस बारें में कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. ये भी कहा जा रहा है कि यह फोन ओप्पो फाइंड X का सक्सेसर होगा.

बता दें कि इस वीडियो में फोन के मॉडल का नाम क्लियर नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह ओप्पो फाइंड X का सक्सेसर ओप्पो फाइंड Y है. ओप्पो फाइंड X में कई इनोवेटिव फीचर मौजूद थे. माना जा रहा है कि ओप्पो के इस नए फोन के फीचर भी फाइंड X की तरह ही हो सकते है.