/newsnation/media/media_files/9K8NBGzkjRfPqD06aFDy.png)
OnePlus Open Apex Edition
OnePlus Open Apex Edition: OnePlus कंपनी जल्द अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस फोल्डेबल को 7 अगस्त को मार्केट में पेश करेंगी. कंपनी ने इस फोन का नाम OnePlus Open Apex Edition रखा है. इस स्मार्टफोन की सेल 10 अगस्त से शुरू होगा रही है. कंपनी ने इस फोन का टीजर लॉन्च कर दिया है. जिसमें बताया गया है कि यह फोन 16GB रैम और 1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ रहा है. हम यहां आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताने जा रहें है.
OnePlus Open Apex Edition के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Open Apex Edition स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 7.82 इंच का फ्लेक्सी फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है. यह डिस्प्ले 2K रेजॉलूशन के साथ आ रहा है. इसके साथ कंपनी इस फोन में 2K रेजॉलूशन के साथ 6.31 इंच का सुपर फ्लूइड AMOLED कवर डिस्प्ले भी दें रही है. ये डिस्प्ले UTG ग्लास के साथ आ रहें है. फोन 16GB रैम और 1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ रहा है. इस फोन में आपको Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा रहा है. यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS 13.2 पर काम करता है.
OnePlus Open Apex Edition का कैमरा
कैमरे की बात करें तो कंपनी इसमें LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 48MP मेन कैमरा के साथ 48MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर और एक 64MP का टेलिफोटो सेंसर कामरा मिल रहा है. वहीं, कंपनी इस फोन में सेल्फी और वीडियों चैट के लिए आपको 32MP का फ्रंट कैमरा दे रही है. इसके साथ इस फोन के मेन डिस्प्ले पर 20MP का कैमरा दिया जा रहा है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4805mAh की बैटरी दे रही है.