Fingerprint Locker For Home : चोरों की होगी अब शामत, जब घर में होगा फिंगरप्रिंट लॉकर

Fingerprint Locker For Home : फिंगरप्रिंट लॉकर आज के समय में सबसे बेस्ट ऑप्शन बनता जा रहा है. इस तरह के लॉकर से आप आपने गहनों, नकद, दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं. इसे बायोमेट्रिक लॉकर भी कहते हैं.

author-image
Garima Singh
एडिट
New Update
Fingerprint Locker For Home

Fingerprint Locker For Home

Fingerprint Locker For Home :  फिंगरप्रिंट लॉकर आज के समय में सबसे बेस्ट ऑप्शन बनता जा रहा है. इस तरह के लॉकर से आप आपने गहनों, नकद, दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं. इसे बायोमेट्रिक लॉकर भी कहते हैं. ये लॉकर तिजोरियों से पूरी तरह अलग होते हैं क्योंकि इनमें फिंगरप्रिंट तकनीक का यूज किया जाता है. आज कल लोग अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए अलग-अलग तरह के तरीके निकानते रहते है, जिससे चोरों से इसे बचाया जा सके.

Advertisment

Fingerprint Locker में आपको कीपैड फीचर भी मिल जाता है. जो इसे बैकअप सुरक्षा के लिए इसमें भौतिक मैकेनिकल बटन होते हैं. ये लॉकर मजबूत मैटेरियल से बनाए गए होते हैं. इनमें मजबूत लॉकिंग बोल्ट होते हैं और इनके हिंज को खींचने से खोलने के लिए प्रतिरोधी बनाया गया है. इसमें आपको अलग-अलग फीचर मिल जाते हैं, जैसे ऑटो-फ्रीज, कम बैटरी की सूचना और आपातकालीन अलार्म शामिल है.

Fingerprint Locker For Home : घर को रखें सबसे  सुरक्षित, जब हो Fingerprint Locker 

biometric locker से आप अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं, इसमें आपको अलग-अलग तरह के फीचर दिए गए होते हैं, जो आपके कीमती सामान को सेफ रखता है. ज्यादा तर लोगों के घरों में इस तरह के लॉकर देखे जाते हैें.

1 . Ozone Safe Locker for Home

ओजोन सेफ लॉकर घर की सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो आपके कीमती सामान को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के फीचर के साथ आता है. इसमें नकदी, आभूषण, दस्तावेज और अन्य मूल्यवान वस्तुओं को रखा जा सकता है. जो चोरे से बचाने में मदद करता है. इसमें आपको बायोमेट्रिक एक्सेस मिलता है, जो हाई फिंगरप्रिंट तकनीक से लैस, जिससे आप अपने फिंगरप्रिंट से लॉक कर सकते हैं.

 Ozone Safe Locker for Home

 यहां देखें

अगर आप इसे खरीदते हैं, तो यह आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन के साथ खरीदने के लिए उपल्बध है. इस पर आपको 33% तक का डिस्काउंट भी मिल जाता है. इसे आप 13,996 रुपये में खरीद सकते हैं. Ozone Safe Locker for Home Price : Rs 13,996

2 . Ozone Large Wi-Fi, Biometric, Fingerprint Safe 4 in 1 Unlocking

ओजोन लार्ज वाई-फाई बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट लॉकर है जिसे घर या कार्यालय में आपके कीमती सामान की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है. बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट एक्सेस से आप अपने सामान की सुरक्षा कर सकते हैं. इसमें आपको टच कीपैड दिया गया है. वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ यह आपके फोन से भी कंट्रोंल हो सकता है. इसमें आपको मैकेनिकल की बैकअप मिलता है. यह आपके घर और ऑफििस के लिए डिजाइन किया गया है.

Ozone Large Wi-Fi, Biometric, Fingerprint Safe 4 in 1 Unlocking

यहां देखें

ओजोन लार्ज वाई-फाई बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट सेफ एक मजबूत लॉकर है जो आधुनिक तकनीक के साथ आता है. इसमें  वाई-फाई कनेक्टिविटी भी है. इसे आप  60% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 11,996 रुपये है. Ozone Large Wi-Fi, Biometric, Fingerprint Safe 4 in 1 Unlocking  Price :Rs 11,996

3 . Plantex 38 Litre Digital Locker For Home/Safe Locker Box with Biometric Fingerprint

प्लांटेक्स 38 लीटर डिजिटल लॉकर एक एडवांस फीचर के साथ आता है जिसे आपके कीमती सामान को सुरक्षित रखने के लिए डिजाइन किया गया है.  यह बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट एक्सेस को सपोर्ट करता है, जो इसे सबसे खास बनाता है. टच पैनल डिस्प्ले के साथ यूजर्स आसान नेविगेशन और एक्सेस कोड सेट कर सकते हैें. इसमें आपातकालीन की लॉक फीचर भी दिया गयान है.

 Plantex 38 Litre Digital Locker For Home/Safe Locker Box with Biometric Fingerprint

यहां देखें

प्लांटेक्स 38 लीटर डिजिटल लॉकर आपके कीमती सामान की सुरक्षा के लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह बायोमेट्रिक एक्सेस, टच पैनल डिस्प्ले और इमरजेंसी की लॉक फीचर के साथ आता है. इसे आप अपने घर के लिए खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. इिसकी कीमत 8,499 रुपये हैं. Plantex 38 Litre Digital Locker For Home/Safe Locker Box with Biometric Fingerprint Price : Rs 8,499

4 . amazon basics Steel Security Safe With Programmable Biometric Fingerprint Lock

Amazon Basics स्टील सिक्योरिटी सेफ को नकदी, आभूषण जैसे कीमती सामान के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें प्रोग्राम करने के लिए बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट लॉक दिया गया है. यह हाई क्वालिटा स्टील से बनाया गया है. इसमें बैकअप कुंजी एक्सेस है, जो इसे सबसे अलग-अलग बनाता है. इसे आप अपने बजट में खरीद सकते हैं.

amazon basics Steel Security Safe With Programmable Biometric Fingerprint Lock

यहां देखें

amazon basics Steel Security Safe With Programmable Biometric Fingerprint Lock  69% ₹6,919

5 . Amazon Basics Digital Safe With Electronic Keypad Locker For Home

इलेक्ट्रॉनिक कीपैड के साथ अमेजन बेसिक्स डिजिटल सेफ घर या ऑफिस के इस्तेमाल के लिए एक सुरक्षित स्टोरेज समाधान है, जिसकी सकल क्षमता 58 लीटर और शुद्ध क्षमता 51 लीटर है. यह बायोमेट्रिक एक्सेस, टच पैनल डिस्प्ले और इमरजेंसी की लॉक फीचर के साथ आता है.

news

यहां देखें

इसे आप अपने घर के लिए खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. इिसकी कीमत 6,299 रुपये हैं. अमेजन सेल से आप अपने लिए खरीद सकते हैं.Amazon Basics Digital Safe With Electronic Keypad Locker For Home 6,299

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

smart fingerprint lock Locker For Home biometric door lock biometric locker Fingerprint Locker Fingerprint Locker For Home
      
Advertisment