Nothing Phone (3a): अपने यूनिक स्टाइल और डिजाइन के लिए चर्चा में रहने वाला स्मार्टफोन ब्रांड Nothing एक बार फिर सुर्खियों में है. अब कंपनी भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. पिछले साल लॉन्च हुए Phone (2a) की तरह ही नथिंग का यह फोन भी 'मेड इन इंडिया' होने वाला है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बहुत जल्द भारत में शुरू करने जा रही है. इस स्मार्टफोन को अगले महीने 4 मार्च को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा.
डिजाइन समेत कई फीचर्स हुए रिवील
मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह फोन मिड बजट प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने फोन के डिजाइन समेत कई फीचर्स आधिकारिक तौर पर रिवील कर दिया है. यह फोन अगले महीने 4 मार्च को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. नथिंग ने कहा है वो अपने इस फोन को चेन्नई स्थित प्लांट में बनाने वाली है. कंपनी ने केंद्र की मोदी सरकार के 'मेक-इन-इंडिया' इनिशिएटिव के तहत अपने इस मिड बजट स्मार्टफोन का प्रोडक्शन भारत में शुरू किया है. आपको बता कि नथिंग भारत में तेजी से ग्रोथ करने वाला स्मार्टफोन ब्रांड है. इससे पहले भी कंपनी ने तीन मिड और बजट प्राइस रेंज वाले स्मार्टफोन्स को भारत में पेश किया था.
Nothing Phone (3a) का फीचर
Nothing Phone (3a) सीरीज वाले स्मार्टफोन में आपको iPhone 16 वाले खास फीचर देखने को मिल सकते है. इसको लेकर कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर किए एक पोस्ट में कहा था कि Phone (3a) में आपको कैमरा के लिए फिजिकल कैप्चर बटन दिया जाएगा. इस फोन में आपको 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आने वाला है. इस फोन को कंपनी Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर सकती है. यह इस ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होने वाला है जिसके रियर पैनल में कंपनी आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है. वहीं पाॅवर के लिए कंपनी इस फोन में आपको 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है. इसके साथ कंपनी अपना प्रो मॉडल भी मार्केट में पेश कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Best Camera Smartphones: इस वैलेंटाइन अपनों को गिफ्ट करें ये बेस्ट कैमरा वाले स्मार्टफोन्स, 30 हजार के अंदर बन जाएगी बात
यह भी पढ़ें: Asus Zenfone 12 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिल रहा 5,500mAh की बैटरी