Advertisment

Nothing Phone (2a) Plus में मिलेगा 50MP का कैमरा, लॉन्च से पहले कंपनी जारी की डिटेल्स

Nothing Phone (2a) Plus स्मार्टफोन को कंपनी 31 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के कई सारे फीचर्स का खुलासा कंपनी ने कर दिया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Nothing Phone (2a) Plus

Nothing Phone (2a) Plus Smartphone

Advertisment

Nothing Phone (2a) Plus: ट्रांसपेरेंट डिजाइन और स्टाइलिश लुक के कारण पूरे मार्केट में अपने लॉन्च के साथ तहलका मचाने वाला अमेरिकी स्मार्टफोन ब्रांड Nothing एक बार फिर चर्चा में है. इस बार कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 2a Plus बहुत जल्द मार्केट में उतारने जा रहा है. कंपनी ने अब तक तीन स्मार्टफोन बजार में उतारे है, लेकिन इसकी चर्चा यूजर्स के बीच जमकर हो रही है. अब कंपनी अपना चौथा स्मार्टफोन 31 जुलाई 2024 मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के कई सारे फीचर्स का खुलासा कंपनी ने कर दिया है. अब इस स्मार्टफोन की कैमरा डिटेल्स भी सामने आ चुकी है.

Nothing Phone (2a) Plus की कीमत 

Nothing Phone (2a) Plus स्मार्टफोन को कंपनी 31 जुलाई को लॉन्च कर सकती है. फोन लॉन्च से पहले कंपनी ने इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट भी कर दिया है. कंपनी इस स्मार्टफोन को 25 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी कोई जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें:  Realme 13 Pro, Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, AI फीचर्स के मिल रहा दमदार कैमरा

Nothing Phone (2a) Plus के फिचर्स

Nothing Phone (2a) Plus स्मार्टफोन में आपको 12GB रैम का सपोर्ट मिलने वाला है. जिसको आप 8GB वर्चुअली एक्सपेंड करके 20GB तक कर सकते है. Nothing Phone (2a) Plus स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 inch का AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है. यह डिस्प्ले 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है. इस डिस्प्ले में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन का सपोर्ट दिया जा रहा है. सबसे खास बात इस स्मार्टफोन की यह है कि Nothing कंपनी इस फोन को मिड बजट फोन्स की कैटगरी में लॉन्च कर रही है. इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 7350 Pro चिपसेट प्रोसेसर मिल रहा है. यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 को सपोर्ट पर काम करेगा. पावर के कंपनी इस स्मार्टफोन में 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी ऑफर कर रही है. वहीं कैमरे की बात करें ते कंपनी इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है जिसमें आपको 50MP के दो कैमरे दिए जाएंगे. इस कैमरा सेटअप के साथ इस फोन में आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग HDR इमेज का सपोर्ट मिलने वाला है. इसके साथ कंपनी इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमर भी ऑफर कर रही है. कंपनी इस स्मार्टफोन को भी गेमर्स का ड्रीम फोन बता कर मार्केट में पेश कर रही है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में डुअल 5G सिम सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.3 और WI-FI 6 ऑफर कर रही है.

nothing phone smartphone nothing phone (2a) plus
Advertisment
Advertisment
Advertisment