जेब्रोनिक्स ने डॉल्बी डिजिटल युक्त नया 5.1 साउंड बार लांच किया

हम अभी सिनेमाघरों में नहीं जा सकते हैं, लेकिन हम बेहतर साउंड के साथ थिएटर का मजा घर पर ही ले सकते हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Zebronics Sound Bar

डॉल्बी डिजिटल (Dolby Digital) से लैस एक नया 5.1 साउंड बार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

ऑडियो (Audio) एसेसरीज का निर्माण करने वाली कंपनी जेब्रोनिक्स ने डॉल्बी डिजिटल (Dolby Digital) से लैस एक नया 5.1 साउंड बार के लांच की घोषणा की जिसे आपके मनोरंजन अनुभव को बेहतर बनाने को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, चाहे आप टीवी देख रहे हों, या संगीत सुन रहे हों. कंपनी ने कहा है कि यह नया 'जेब-जुक बार 9400 प्रो डॉल्बी 5.1' साउंड बार फिलहाल भारत के सभी प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है, जिसकी कीमत 3999 रुपये से लेकर 13,999 तक रखी गई है.

Advertisment

घर पर लें सिनेमाहॉल के मजे
यह 5.1 साउंडबार कुल छह चैनलों के साथ आता है - साउंडबार में तीन फ्रंट स्पीकर हैं, दो रियर सैटेलाइट स्पीकर हैं और एक शक्तिशाली 16.5 सेमी सबवूफर के साथ 525 वाट के आउटपुट मौजूद हैं, जो आवाज को बेहतर क्वॉलिटी प्रदान कर इसे और जीवंत बनाने में कारगर है. जेब्रोनिक्स के निदेशक प्रदीप दोशी ने एक बयान में कहा, 'हम अभी सिनेमाघरों में नहीं जा सकते हैं, लेकिन हम बेहतर साउंड के साथ थिएटर का मजा घर पर ही ले सकते हैं. जेब्रोनिक्स के शानदार साउंड बार रेंज के साथ इस अनुभव का लुत्फ आप व्यक्तिगत तौर पर ले सकते हैं.'

कई कनेक्टिविटी विकल्प
वह आगे कहते हैं, 'बाहर जाने की क्या जरूरत जब आप 5.1 साउंडबार के साथ हाई फिडेलिटी साउंड में घर पर बैठे ही मूवीज या शोज देख सकते हैं या म्यूजिक सुन सकते हैं जो आपको डॉल्बी डिजिटल युक्त बेहतर सराउंड साउंड का अद्भुत अनुभव देगा.' 5.1 साउंड बार में कई कनेक्टिविटी विकल्प हैं, जैसे कि वायरलेस बीटी, यूएसबी/एयूएक्स/एचडीएमआई के साथ एलईडी डिस्प्ले, मीडिया और वॉल्यूम कंट्रोल जैसी अन्य विशेषताएं भी हैं और एक रिमोट कंट्रोल भी शामिल है.

Source : IANS/News Nation Bureau

entertainment Dolby Digital Zebronics Sound Bar Audio Home Theatre
      
Advertisment