अब Xiaomi के स्मार्टफोन्स ग्राहकों को मिलेगा भूकंप अलर्ट, कंपनी ला रही है ये फीचर

चीनी फोन निर्माता कंपना शाओमी जल्द ही अपने स्मार्टफोन्स में नया फीचर लॉन्च करने जा रही है. कंपनी अपने स्मार्टफोन्स में 'अर्थक्वेक वार्निंग (Earthquake Warning) फीचर लाने जा रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अब Xiaomi के स्मार्टफोन्स ग्राहकों को मिलेगा भूकंप अलर्ट, कंपनी ला रही है ये फीचर

Xiaomi( Photo Credit : (फाइल फोटो))

चीनी फोन निर्माता कंपना शाओमी जल्द ही अपने स्मार्टफोन्स में नया फीचर लॉन्च करने जा रही है. कंपनी अपने स्मार्टफोन्स में 'अर्थक्वेक वार्निंग (Earthquake Warning) फीचर लाने जा रही है. शाओमी ने इस बात की पुष्टि बीजिंग में हो रहे डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में किया है. कंपनी ने इसके लिए चीन के कुछ हिस्सों में MIUI 11 OS अपडेट भी रोल आउट कर दिया है. जल्द ही इस अपडेट को चीन के अन्य हिस्सों में भी रोल आउट किया जाएगा.

Advertisment

वहीं बताया जा रहा है कि कंपनी यह फीचर सिर्फ अपने स्मार्टफोन्स में ही नहीं बल्कि स्मार्ट टीवी में भी देगी. बता दें कि कंपनी अभी ये स्पेशल फीचर चीन में ही लॉन्च करेगी. इसके बाद  दूसरे देशों में कुछ ऑर्गनाइजेशंस के साथ टाई-अप करके यह फीचर चीन के बाहर भी लॉन्च कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Xiaomi साल 2020 में लॉन्च करेगा 5G स्मार्टफोन्स, ये होगी कीमत

शाओमी का ये फीचर यूजर्स को भूकंप के 10 सेकंड पहले चेतावनी देगा, जिससे भूकंप आने से पहले किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा सके. इसके अलावा यह फीचर इमर्जेंसी शेल्टर, इमर्जेंसी, मेडिकल और रेस्क्यू से जुड़ी जानकारियां भी देगा.

Xiaomi Gadget News In Hindi earthquake Earthquak Xiaomi Smarpthone Earthquake Feature
      
Advertisment