Xiaomi ने किया ऐलान, कहा- 2020 में 285 डॉलर की कीमत वाले सभी फोन में होगा 5G

श्याओमी (Xiaomi) के सीईओ लेई जून ने 2019 की चाइना मोबाइल ग्लोबल पार्टनर कॉन्फ्रेंस में कहा कि 285 डॉलर (2000 युआन/20 हजार रुपये) से अधिक कीमत वाले सभी श्याओमी स्मार्टफोन्स 5 जी फोन (Xiaomi 5G Smartphone) होंगे.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Xiaomi ने किया ऐलान, कहा- 2020 में 285 डॉलर की कीमत वाले सभी फोन में होगा 5G

Xiaomi smartphone( Photo Credit : (फाइल फोटो))

श्याओमी (Xiaomi) के सीईओ लेई जून ने 2019 की चाइना मोबाइल ग्लोबल पार्टनर कॉन्फ्रेंस में कहा कि 285 डॉलर (2000 युआन/20 हजार रुपये) से अधिक कीमत वाले सभी श्याओमी स्मार्टफोन्स 5 जी फोन (Xiaomi 5G Smartphone) होंगे. समाचार पोर्टल गिजमोचाइना ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी वर्ष की पहली छमाही में कम से कम 10 5जी किफायती फोन की घोषणा करने की योजना बना रही है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: भारत में तेजी से बढ़ रहा है फ्लैगशिप Smartphone का क्रेज, जानें क्या होता है फ्लैगशिप फोन

श्याओमी पहले ही कुछ 5जी फोन्स, जैसे श्याओमी मआई मिक्स 3 (5जी) और श्याओमी एमआई मिक्स एल्फा लॉन्च कर चुकी है. इसके अलावा कंपनी ने पहले से ही 5जी प्लस एआईओटी रणनीति शुरू की है ताकि अपने एआईओटी सर्विस के विकास और उपयोग को बढ़ाया जा सके.

Xiaomi Xiaomi 5G Smartphone gadget news 5G smartphones xiaomi phones smartphones
      
Advertisment