चीनी टेक कम्पनी शाओमी (Xiaomi) ने मंगलवार को भारत में रेडमी स्मार्ट बैंड (Redmi launches smart band) लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1599 रुपये रखी गई है. स्मार्ट बैंड में 2.7 सेमी का एक रंगीन एलसीडी टच डिस्प्ले लगा है. इसमें यूएसबी डाइरेक्ट चार्जिग की सुविधा है और यह सीधे यूएसबी टाइप-ए पोर्ट से सीधे चार्ज हो सकेगा.
इसके स्ट्रेप्स बदले जा सकते हैं और इसके लिए कम्पनी ने चार रंगों-काला, हरा, ब्ल्यू और ऑरेंज में उपलब्ध है. इस बैंड में पांच अलग-अलग मोड्स-ट्रैकिंग, आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, साइकिलिंग, वॉकिंग और फ्रीस्टाइल एक्सरसाइज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में शिओमी ने लांच की भारत में दो दमदार HD Mi TV 4A Horizon
सभी मोड्स का एक्सेस शाओमी वीयर और शाओमी वीयर लाइट ऐप्स के जरिए हो सकता है, जो कि गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप्प स्टोर पर उपलब्ध है. यह डिवाइस नौ सितम्बर से मी डॉट कॉम, एमेजॉन इंडिया, मी होम्स और मी स्टुडियोज पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Source : IANS