Advertisment

अब Xiaomi से अलग होगा Redmi, 10 जनवरी को लांच किया जाएगा पहला Smartphone

रेडमी सीरीज की सफलता और खासतौर से भारतीय बाजार में मिली सफलता को देखते हुए चीनी हैंडसेट निर्माता श्याओमी ने रेडमी को स्वतंत्र ब्रांड बनाने की घोषणा की है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अब Xiaomi से अलग होगा Redmi, 10 जनवरी को लांच किया जाएगा पहला Smartphone

श्याओमी, रेडमी अलग-अलग ब्रांड बनेंगे : रिपोर्ट

Advertisment

रेडमी सीरीज की सफलता और खासतौर से भारतीय बाजार में मिली सफलता को देखते हुए चीनी हैंडसेट निर्माता श्याओमी (Xiaomi) ने रेडमी (Redmi) को स्वतंत्र ब्रांड बनाने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि रेडमी को श्याओमी की सहयोगी कंपनी बनाया जाएगा. रेडमी ब्रांड को पहली बार कंपनी ने साल 2013 के जुलाई में बजट स्मार्टफोन खंड में लांच किया था. अब यह रियलमी की तरह ही अलग कंपनी होगी.

गिजमो चाइना ने गुरुवार देर रात कंपनी के संस्थापक ली जून के हवाले से कहा, 'श्याओमी ने 'रेडमी' को स्वतंत्र ब्रांड बनाने की घोषणा की है. नए ब्रांड को चीन में 10 जनवरी को लांच किया जाएगा, जहां इस ब्रांड का पहला स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर के साथ लांच किया जाएगा.'

श्याओमी की किफायती रेडमी और रेडमी नोट सीरीज कंपनी के अबतक के सबसे लोकप्रिय फोन हैं.

और पढ़ें: Nokia 106 भारत में हुआ लांच, मात्र 1,299 रुपये रखी गई है कीमत, जानें खासियत

लियो के हवाले से चीन की माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट वेइबो पर कहा गया, 'रेडमी ब्रांड वैल्यू फॉर मनी किफायती डिवाइस पर केंद्रित है, जबकि मी ब्रांड का फोकस हाई एंड डिवाइसों पर है. साथ ही रेडमी डिवाइसेज प्राथमिक तौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से बेची जाती है, जबकि मी डिवाइसों का जोर ई-कॉमर्स पर नहीं है.'

Source : IANS

Xiaomi smartphone gadget news Redmi
Advertisment
Advertisment
Advertisment