Advertisment

Xiaomi Redmi K30 Pr इस डिजाइन के साथ हो सकता है लॉन्च

चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी श्याओमी (Xiaomi) कथित तौर पर भारत में पोको एफ2 प्रो (Poco F2 pro) के रूप में रेडमी के30 प्रो को रीब्रांड कर लॉन्च करने की योजना बना रही है. पहले भी ऐसी खबरें आईं कि संभवत: कंपनी रेडमी के30 प्रो को पोको एफ2 के रूप मे

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
mi

Xiaomi( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी श्याओमी (Xiaomi) कथित तौर पर भारत में पोको एफ2 प्रो (Poco F2 pro) के रूप में रेडमी के30 प्रो को रीब्रांड कर लॉन्च करने की योजना बना रही है. पहले भी ऐसी खबरें आईं कि संभवत: कंपनी रेडमी के30 प्रो को पोको एफ2 के रूप में लॉन्च कर दे.

हालांकि, तब पोको ब्रांड के जनरल मैनेजर सी. मनमोहन ने कहा था कि पोको एफ2 रेडमी के30 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन नहीं होगा. अब गूगल प्ले सपोर्ट पेज पोको एफ2 प्रो का कोड नेम 'आईएमआई' दिखा रहा है, जो कि के30 प्रो का भी कोड नेम है.

ये भी पढ़ें: जल्दी करें! इस स्मार्टफोन पर हो गई है 4,000 तक की कटौती, अब सिर्फ इतनी कीमत

गिज्मो चाइना की खबर के अनुसार, इससे पता चलता है कि वास्तव में दोनों डिवाइस पोको एफ2 प्रो और रेडमी प्रो एक ही हैं. इस बीच, रेडमी के30 प्रो 5जी जूम संस्करण को वैश्विक बाजारों में के30 प्रो नाम के तहत लॉन्च किया जाएगा.

चीनी हैंडसेट निर्माता श्याओमी ने मंगलवार को घोषणा की कि वह भारत में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए 15 करोड़ रुपये का दान क ऐलान किया था. कंपनी ने पीएम राहत कोष और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 करोड़ रुपये का दान देगी. इसके अलावा 1,000 से अधिक श्याओमी कर्मचारी और पार्टनर सीधे पीएम व सीएम राहत कोष में अपने वेतन का एक हिस्सा दान करेंगे.

Source : IANS

Xiaomi Gadget News In Hindi Redmi K30 Pcoco F2 Pro Redmi smartphones New Gadget Launch
Advertisment
Advertisment
Advertisment