logo-image

Redmi K20 और K20 Pro स्मार्टफोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिल रहा है ये ऑफर

अगर आप कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे है तो आज आपके लिए सुनहरा मौका है. आज रेडमी के20 (Redmi K20) और के20 प्रो (Redmi K20 Pro) की पहली सेल (Xiaomi redmi sale) दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है.

Updated on: 22 Jul 2019, 10:50 AM

नई दिल्ली:

अगर आप कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे है तो आज आपके लिए सुनहरा मौका है. आज रेडमी के20 (Redmi K20) और के20 प्रो (Redmi K20 Pro) की पहली सेल (Xiaomi redmi sale) दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है. इस फोन को खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहक रेडमी के ऑफिशियल साइट Mi.com और ई-कॉमर्स साइट Flikart से आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं. बता दें कि इससे पहले शाओमी ने लकी ग्राहकों को ये दोनों फोन एल्फा सेल में उपलब्ध करा चुकी है. रेडमी के20 प्रो का 6जीबी/128 जीबी वेरिएंट 27,999 रुपये में मिलेगा जबकि 8जीबी/258जीबी वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है. 

ये भी पढ़ें: वीवो ने पेश किया एस सीरीज, जानिए क्या होगी कीमतें और कौन होगा ब्रांड एंबेस्डर

सेल में Xiaomi Redmi 7A खरीदने पर मिलेंगे ये ऑफर्स

ICICI बैंक से इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. वहीं सेल में इस फोन को खरीदने पर एयरटेल के सबस्क्राइबर्स को डबल डेटा बेनिफिट मिलेगा.डबल डेटा बेनिफिट के लिए यूजर्स को अपना नंबर 249 रुपये या 299 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा. इसके साथ ही एयरटेल यूजर्स को एयरटेल थैंक्स गोल्ड वाले बेनिफिट भी देगा.

64 जीबी वेरिएंट के फोन की कीमत 21,999 रुपये

रेडमी के20 का 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 21,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 23,999 रुपये में हासिल किया जा सकेगा. शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा उपाध्यक्ष मनु जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि रेडमी के20 और के20 प्रो भारत में हमारे फ्लैगशिप सीरीज का पहला हिस्सा हैं. ये फोन हमें शानदार फ्लैगशिप अनुभव देंगे.

और पढ़ें: लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 7A भारत में जल्द होगा लॉन्च, जान लें क्या है खास

रेडमी के20 प्रो, रेडमी के20 में 6.39 इंच फुल एचडीप्लस एमोलेड डिस्प्ले

जैन ने कहा कि पारंपरिक तौर पर 20 हजार प्लस सेगमेंट काफी छोटा है और हम इस सेगमेंट में विकास की अपार सम्भावना देखते हैं. हम आशा करते हैं कि रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 इस सेगमेंट में शानदार सफलता हासिल करेंगे. शाओमी रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 6.39 इंच फुल एचडीप्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं. इनमें आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. रेडमी के20 प्रो स्नैपड्रैगल 855 एसओसी पर चलता है जबकि रेडमी के20 शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 730 एसओसी चिपसेट से लैस है. इन स्मार्टफोन्स में क्रमश: 8 जीबी और 6 जीबी रैम हैं.

ये भी पढ़ें: सिर्फ इतनी कीमत के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन OPPO A9, जानें क्या होगा खास

इन दोनों डिवाइसेज में 4000 एमएएच की बैटरी लगी है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयू 10 पर चलते हैं. दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरों से लैस हैं और सेल्फी के लिए इनमें पॉपअप कैमरा लगा है, जो 20 मेगापिक्सल का है. मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल शूटर है. रेडमी के20 सोनी आईएमएक्स582 सेंसर का उपयोग करता है, जबकि रेडमी के20 प्रो में सोनी आईएमएक्स586 सेंसर लगा है. मेन कैमरे के साथ 8एमपी टेलीफोटो और 13 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लगा हुआ है.