Xiaomi Redmi 7A की सेल आज, 2200 Cashback के साथ पाएं ये Offers

हाल ही में लॉन्च हुई श्याओमी के सबसे लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन रेडमी 7ए (Xiaomi Redmi 7A Flash sale) एक बार फिर सेल में उपलब्ध होने जा रही है. आज दोहपर 12 बजे से आप इस फोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) या एमआई की ऑफिशियल वेबसाइट से Mi.com से खरीद सकते हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Xiaomi Redmi 7A की सेल आज, 2200 Cashback के साथ पाएं ये Offers

Xiaomi redmi 7a sale today

हाल ही में लॉन्च हुई श्याओमी के सबसे लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन रेडमी 7ए (Xiaomi Redmi 7A Flash sale) एक बार फिर सेल में उपलब्ध होने जा रही है. आज दोहपर 12 बजे से आप इस फोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) या एमआई की ऑफिशियल वेबसाइट से Mi.com से खरीद सकते हैं. इस सेल से फोन खरीदने पर आपको भारी कैशबेक के साथ कई धमाकेदार ऑफर्स भी दिया जा रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Realmi 3i First Sale: 1500 रुपये कैश बैक के अलावा इन ऑफर्स के साथ घर ले जाए Realmi 3i स्मार्टफोन

सेल में Xiaomi Redmi 7A खरीदने पर मिलेंगे ये ऑफर्स

1. आज सेल में इस फोन की खरीद पर कंपनी ग्राहकों को इस पूरे महीने फ्लैट 200 रुपये की छूट दे रही है.

2. रिलायंस जियो की तरफ से 2,200 रुपये के कैशबैक के साथ 125जीबी अडिशनल डेटा मिलेगा. बता दें कि जियो की तरफ से मिलने वाला कैशबैक 50 रुपये के 44 डिस्काउंट वाउचर के रूप में मिलेगा जिसे कंपनी My Jio ऐप में क्रेडिट करेगी.

3. इन वाउच4स के बेनिफिट को पाने के लिए यूजर्स को अपना जियो नंबर 198 रुपये या 299 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा.

और पढ़ें: 64 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ जल्द स्मार्टफोन के बाजार में उतरेगा Xiaomi Redmi

Xiaomi Redmi 7A के फीचर्स

रेडमी 7ए (Redmi 7A ) में एचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ 5.4 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. यह क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट के साथ आता है. यह फोन मीयूआई 10 पर आधारित है और एंड्रॉयड 9 पाई से संचालित है. इसमें 4000एमएएच की बैटरी लगी है.

भारत में रेडमी 7ए के 2जीबी रैम+16जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये जबकि 2जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,199 रुपये है. रेडमी 7ए स्मार्टफोन आपको मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

FlipKart Xiaomi Redmi 7A Sale gadget news Xiaomi redmi 7A mi Redmi 7A smartphones Redmi Smartphone
      
Advertisment