Xiaomi Mix Fold 4 का मुकाबला Galaxy Z Fold 6 और Honor Magic V3 के साथ

Mix Fold 3 को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था, लेकिन Xiaomi Mix Fold 4 को ग्लोबल लेवल पर पेश किया जाएगा. डिजाइन के बारे में बात करें तो अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कुछ अफवाहों की माने तो यह फोन सबसे पतला फोन होगा.

author-image
Publive Team
New Update
Xiaomi Mix Fold 4

Xiaomi Mix Fold 4 ( Photo Credit : Social Media)

Xiaomi Mix Fold 4  : Xiaomi जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी अब तक के सभी  फोल्ड को देखते हुए सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की बात कही है. Mix Fold 4 को Mix Fold 3 के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया जाएगा. यह ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा. मिली जानकारी के मुताबिक Mix Fold 3 को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था, लेकिन Xiaomi Mix Fold 4 को ग्लोबल लेवल पर पेश किया जाएगा. डिजाइन के बारे में बात करें तो अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कुछ अफवाहों की माने तो यह फोन सबसे पतला फोन होगा.

Advertisment

टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने X पर खुलासा करते हुए बताया कि Xiaomi Mix Fold 4  को चीन के साथ ग्लोबल मार्केट रिलीज किया जाएगा. यह Honor के मैजिक V3 को कड़ी टक्कर देगा, जिसे 12 जुलाई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा.

इस फोन के मॉडल नंबर की बात करें तो '24072PX77C' और '24076PX3BC' हैं. वहीं यह बताया जा रहा है कि इसका पहला डिवाइस सैटेलाइट कम्युनिकेशन वर्शन के साथ आ जाएगा. जबकि दूसरा कथित तौर पर सैटेलाइट कम्युनिकेशन के बिना आता है. 

अगर Xiaomi Mix Fold 4 ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा, तो इसका मुकाबला Samsung के अपकमिंग Galaxy Z Fold 6 से होगा, जो 10 जुलाई को लॉन्च हो रहा है.

Xiaomi Mix Fold 4 स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mix Fold 4 को इस महीने के लास्ट तक लॉन्च किया जा सकता है. पिछले लीक के मुताबिक, यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC के साथ आ सकता है. इसमें वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग हो सकती है. कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा हो सकता है, जिसे Leica Summilux लेंस द्वारा सपोर्ट किया जाएगा.

Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशन

Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच का मेन डिस्प्ले और 6.3 इंच की कवर स्क्रीन होगी, दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डायनामिक AMOLED 2X तकनीक है. सबसे खास बात यह है कि इसके मेन डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस को बढ़ाकर 2,600 निट्स किया गया है.

Source : News Nation Bureau

Xiaomi smartphone samsung xiaomi mix fold 3
      
Advertisment