logo-image

Xiaomi ने लॉन्च किए Mi 10T सीरिज के तीन स्‍मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

Xiaomi ने Mi 10T सीरिज के तीन स्‍मार्टफोन Mi 10T, Mi 10T Pro और Mi 10T Pro Lite लांच किए हैं. Mi 10T, Mi 10T Pro स्मार्टफोन्स में 144Hz रिफ़्रेश रेट के साथ Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है.

Updated on: 01 Oct 2020, 05:29 PM

नई दिल्ली:

Xiaomi ने Mi 10T सीरिज के तीन स्‍मार्टफोन Mi 10T, Mi 10T Pro और Mi 10T Pro Lite लांच किए हैं. Mi 10T, Mi 10T Pro स्मार्टफोन्स में 144Hz रिफ़्रेश रेट के साथ Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. Mi 10T और Mi 10T Pro की बात करें तो इनमें सबसे बड़ा अंतर कैमरा सेटअप का है. दूसरी ओर, Mi 10T Pro Lite में 120Hz रिफ़्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दी गई है.

Mi 10T की खासियत की बात करें तो इस स्‍मार्टफोन में 6.67 इंच की फ़ुल HD+ डिस्प्ले के साथ ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का दिया गया है, जिसका रिफ़्रेश रेट 144Hz का है. Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस Mi 10T दो वैरियंट 8GB और 6GB रैम में उपलब्‍ध होगा, जिसमें 128GB की मेमोरी उपलब्ध होगी. यह फोन Android 10 बेस्ड MIUI 12 पर काम करेगा.

ट्रिपल रियर कैमरे से लैस इस स्‍मार्टफोन का प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है तो सेकेंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा. सेल्फ़ी कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा. 5,000mAh की बैटरी से लैस Mi 10T में 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. फ़ोन में साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Mi 10T Pro स्पेसिफिकेशन्स : 6.7 इंच की फ़ुल HD+ डिस्प्ले होगा, जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का और रिफ्रेश रेट 144Hz होगा. गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ इस स्‍मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल तो सेकेंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का होगा. तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फ़ी के लिए 20 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है. 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. इसमें भी साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Mi 10T Lite स्पेसिफिकेशन्स : 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ इस स्‍मार्टफोन में 120Hz की रिफ़्रेश रेट है. Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफ़ोन में 6GB रैम और 128GB की मेमोरी होगी. 4,820mAh की बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगी. Mi 10 Lite में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा है. सेल्फ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा.

कीमत की बात करें तो Mi 10T की क़ीमत लगभग 43,000 रुपये से शुरू होगी. Mi 10T Pro की क़ीमत लगभग 51,700 रुपये से शुरू होगी. भारत में ये स्‍मार्टफोन कब से उपलब्‍ध होंगे, इस बारे में कंपनी की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है.