Advertisment

Xiamo ने स्मार्टफोन के बाजार में उतारा Mi 10 Youth 5G, यहां जानें Details

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर श्याओमी (Xiaomi) ने अपने होम टर्फ में नया एमआई 10 यूथ (Mi 10 Youth) 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है. चीन में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के बाद अब यहां व्यवसाय सामान्य हो रहे हैं. इसी क्र

author-image
Vineeta Mandal
New Update
mi

xiaomi phones( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

Corona Virus (Covid-19): चाइनीज स्मार्टफोन मेकर श्याओमी (Xiaomi) ने अपने होम टर्फ में नया एमआई 10 यूथ  (Mi 10 Youth) 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है. चीन में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के बाद अब यहां व्यवसाय सामान्य हो रहे हैं. इसी क्रम में कंपनी ने मार्केट में नया डिवाइस उतारा है. एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 6 जीबी रैम प्लस 64जीबी रोम वाला डिवाइस 2099 सीएनवाई (चाइनीस युआन) में उपलब्ध होगा, जबकि 6जीबी प्लस 128 जीबी वाले मॉडल की कीमत 2299 सीएनवाई होगी. वहीं, 8जीबी प्लस 128 जीबी वाला डिवाइस 2499 में आएगा और 8जीबी प्लस 256जीबी वाले मॉलड की कीमत 2799 होगी.

डिवाइस में एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट के साथ 6.57-इंच की एमोलेड फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी प्रोसेसर के साथ एड्रिनो 620 जीपीयू द्वारा संचालित होता है.

ये भी पढ़ें: Xiaomi Redmi K30 Pr इस डिजाइन के साथ हो सकता है लॉन्च

बता दें कि श्याओमी ने ट्विस्टिंग कैमरा सिस्टम वाले स्मार्टफोन के लिए पेटेंट का आवेदन किया है. इसके चलते डिवाइस प्राइमरी और सेल्फी शूटर के रूप में कार्य कर सकेगा. कंपनी द्वारा एक ट्विस्टिंग कैमरा मॉड्यूल के लिए पेटेंट चाइना नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन के साथ दायर किया गया है.

पेटेंट की इमेज के अनुसार, स्मार्टफोन में दो भाग शामिल होंगे. इसमें निचला आधा बड़ा हिस्सा होगा, जबकि छोटा आधा कैमरा मॉड्यूल रहेगा. गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के अनुसार, कैमरे के मॉड्यूल बाद वाले हिस्से को घुमाया (ट्विस्टेंड किया) जा सकता है, जिसके बाद सेल्फी शूटर के रूप में कार्य करने के लिए रियर कैमरा मॉड्यूल सामने आता है.

इसके अतिरिक्त, कंपनी ने पांच पॉप-अप कैमरा सेटअप के साथ एक फोल्डेबल स्मार्टफोन का भी पेटेंट कराया. पेटेंट के अनुसार, इस फोल्डेबल फोन में एक आउटवर्ड-फोल्डिंग स्क्रीन है और यह बात पर निर्भर करता है कि यूजर इसे कैसे रखता है. पांच कैमरे या तो रियर कैमरे या फ्रंट-फेसिंग कैमरे हो सकते हैं.

Xiaomi covid-19 Corona Lockdown Mi 10 Youth Mi 10 Xiaomi Smarpthone smartphones coronavirus New Gadget Launch
Advertisment
Advertisment
Advertisment