logo-image

शाओमी ने भारत में लांच किया MI 10T, 10T Pro 

Xiaomi की इकाई MI ने गुरुवार को मी 10T सीरीज के तहत MI 10T और MI 10T PRO फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए. MI 10T के 6GB रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है. इसके 8जीबी-128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है.

Updated on: 15 Oct 2020, 07:42 PM

नई दिल्ली:

Xiaomi की इकाई MI ने गुरुवार को मी 10T सीरीज के तहत MI 10T और MI 10T PRO फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए. MI 10T के 6GB रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है. इसके 8जीबी-128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. MI 10T PRO के 8जीबी-128जीबी वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. बीते महीने शाओमी ने इस फोन का वैश्विक लॉन्च किया गया था. मी 10टी प्रो फ्लैगशिप डिवाइस है. इसमें 6.67 इंच एफएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144हट्ज है. साथ ही इसमें कार्निग गोरिल्ला ग्लास 5 का उपयोग हुआ है और इसमें पंच होल डिजाइन सेल्फी कैमरा है.

इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 865 एसओसी-एड्रेनो 650 जीपीयू चिपसेट लगा है, जिसका रैम 8 जीबी का है और जिसका स्टोरेज 128-256जीबी है.

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा है और इसमें 108एमपी का प्राइमरी सेंसर लगा है. साथ ही एक 13एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस, एक 5एपी का मैक्रो यूनिट और 20एमपी का सेल्फी कैमरा है.

इस डिवाइस की बैटरी 5000एमएएच की है और यह 33 वॉट फास्ट चर्जिग सपोर्ट के साथ आता है.