32MP सुपर सेल्फी कैमरे वाला Redmi Y3 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

स्मार्टफोन की दुनिया में धाक जमाने वाली चीनी कंपनी श्योमी आज अपनी लेटेस्ट फोन रेडमी वाई 3 (Redmi Y3) दोपहर 12 बजे लॅान्च करने जा रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
32MP सुपर सेल्फी कैमरे वाला Redmi Y3 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Xiaomi redmi y3 स्मार्टफोन लांच (फोटो-@RedmiIndia ट्विटर)

स्मार्टफोन की दुनिया में धाक जमाने वाली चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने आज यानी कि बुधवार को अपना लेटेस्ट फोन Redmi Y3 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को दो वेरियंट में लांच किया है. 3GBर रैम+ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज में आया है। 3GB रैम+ 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है जबकी 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज के दाम 11,999 रुपये है. इस फोन की खासियत है कि इसमें 32 मेगापिक्सल का सुपर सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Advertisment

Redmi Y3 की पहली सेल 30 अप्रैल 2019 को शुरू होगी. ग्राहक इस फोन को Mi.com, Mi Home Stores और ई-कॅामर्स साइट अमेजन से खरीद सकते है.

Redmi Y3  के Specifications-

Display- 15.9cm HD+ Do not touch

camera- 12MP+ 2MP dual rare camera

Battery- 4000mAh

Processor- Qualcomm sanpdragon 632 octa-core kryo

Price- 9,999 (3GB+32GB), 11,999 (4GB+64 GB)

Xiaomi gadget news redmi 7 Xiaomi Smartphones smartphones Redmi Y3
      
Advertisment